Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMadhya Express Service Cancelled for 45 Days Major Block Between Patna and Islampur

मेगा ब्लॉक का असर : पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस का परिचालन हुआ रद्द

मेगा ब्लॉक का असर : पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस का परिचालन हुआ रद्दमेगा ब्लॉक का असर : पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस का परिचालन हुआ रद्दमेगा ब्लॉक का असर : पटना-इस्लामपुर के बीच मगध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 22 Nov 2024 10:41 PM
share Share

मेगा ब्लॉक का असर : पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस का परिचालन हुआ रद्द 45 दिनों तक पटना-इस्लामपुर के बीच नहीं चलेगी मगध एक्सप्रेस अब इस्लामपुर से नहीं, पटना जंक्शन से ही खुलेगी मगध एक्सप्रेस हटिया ट्रेन के रूट बदलाव बना मगध एक्सप्रेस के रद्द होने का कारण फोटो- 22सीकेहिलसा01 : हिलसा स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस पर चढ़ते-उतरते यात्री। हिलसा, निज संवाददाता। गया जंक्शन में प्रस्तावित रेल पटरी नवीनीकरण कार्य के लिए लिये गये मेगा ब्लॉक के कारण पटना जंक्शन और इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द कर दिया। अब मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर से नहीं, बल्कि पटना जंक्शन से अपने नीयत समय पर नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। गया जंक्शन में पटरी के मरम्मत कार्य के लिए 45 दिन ब्लॉक लिया गया, जो 24 नबम्बर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस बीच गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस के रूट का बदलाव किया गया। हटिया एक्सप्रेस हटिया से बंधुआ-पैमार-तिलैया-नटेसर-इस्लामपुर होते हुए पटना जंक्शन तक आवाजाही करेगी। मगध एक्सप्रेस भी अब इस्लामपुर से नहीं, बल्कि पटना जंक्शन से अपने नीयत समय से खुलेगी। जबकि, हटिया और मगध एक्सप्रेस ट्रेन पहले इस्लामपुर से खुलती थी। हटिया एक्सप्रेस के रूट बदलाव के कारण ही मगध एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया जाना रेलवे की मजबूरी हो गयी। इसकी मुख्य वजह हटिया और मगध एक्सप्रेस के रैक का एक होना बताया जाता है। इन दोनों ट्रेन का रैक एक होने से इस्लामपुर से हटिया एक्सप्रेस को नीयत समय पर मगध एक्सप्रेस तथा मगध एक्सप्रेस को हटिया एक्सप्रेस बना कर परिचालन करवा दिया जाता था। रूट बदलाव की स्थिति में हटिया एक्सप्रेस को पटना जंक्शन से खुलवाने का निर्णय लिये जाने के कारण मगध एक्सप्रेस को भी पटना जंक्शन से खुलवाने का निर्णय लिया। ताकि, दोनों ट्रेनें अपने नीयत समय पर गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान कर सकें। इसी कारण, नई दिल्ली से चलकर इस्लामपुर तक जाने वाली मगध एक्सप्रेस का 45 दिनों के लिए इस्लामपुर और पटना के बीच परिचालन रद्द कर दिया गया। हटिया के रूट बदलने और मगध एक्सप्रेस रद्द होने से होगी परेशानी : हटिया एक्सप्रेस के रूट बदलने तथा मगध एक्सप्रेस को रद्द किये जाने का प्रतिकूल असर पटना-इस्लामपुर के बीच स्टेशनों के यात्रियों पर होने की प्रबल संभावना है। ऐसा इसलिए कि हटिया एक्सप्रेस अब सुबह पटना से नहीं आएगी, बल्कि पटना की ओर जाएगी। मगध एक्सप्रेस तो पूर्णत: बंद रहेगी। ऐसी स्थिति में राज्य की राजधानी पटना से आवाजाही करने वाले कारोबारी व नौकरी-पेशा से जुड़े यात्रियों को जबर्दस्त परेशानी होगी। इतना ही नहीं, देश की राजधानी नई दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को अब मगध एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पटना जंक्शन जाना पड़ेगा। कहते हैं अधिकारी गया जंक्शन में ब्लॉक लिये जाने के कारण हटिया एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। हटिया व मगध एक्सप्रेस अब इस्लामपुर की जगह पटना जंक्शन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। हटिया एक्सप्रेस के परिचालन का समय-सारिणी विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। वीरेन्द्र कुमार पासवान, स्टेशन मैनेजर, हिलसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें