Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMadan Mohan Malaviya s Contribution to Modern Education Highlighted in Seminar

पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठी

पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 12 Nov 2024 09:28 PM
share Share

पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठी लोगों ने कहा-आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में मालवीय की भूमिका अहम फोटो : 12 नूरसराय 01 : भागनबिगहा में मंगलवार को विचार संगोष्ठी में शामिल प्रशिक्षु व कर्मी। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। रहुई प्रखंड के भागन बिगहा डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के धन्वंतरि सभागार में मंगलवार को पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान पर विचार संगोष्ठी हुई। शिक्षाविद डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि महामना के रूप में प्रसिद्ध मालवीय एक भारतीय शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना कर आधुनिक शिक्षा की नींव रखी। वर्ष 1861 में पैदा हुए मदन मोहन मालवीय ने पूरे देश में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायी। बाद में वर्ष 1916 में उन्होंने वाराणसी में बीएचयू की स्थापना कर इसे बढ़ावा दिया। मौके पर त्रिपुरारी लाल, प्रधानाचार्य डॉ. श्रवण कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार व अन्य ने मालवीय जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ. रंजना गुप्ता, अंजनिका सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, रविकांत कुमार, जूली कुमारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें