पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठी
पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठीपंडित मदन मोहन मालवीय के...
पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान विषय पर हुई विचार संगोष्ठी लोगों ने कहा-आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में मालवीय की भूमिका अहम फोटो : 12 नूरसराय 01 : भागनबिगहा में मंगलवार को विचार संगोष्ठी में शामिल प्रशिक्षु व कर्मी। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। रहुई प्रखंड के भागन बिगहा डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के धन्वंतरि सभागार में मंगलवार को पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान पर विचार संगोष्ठी हुई। शिक्षाविद डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि महामना के रूप में प्रसिद्ध मालवीय एक भारतीय शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना कर आधुनिक शिक्षा की नींव रखी। वर्ष 1861 में पैदा हुए मदन मोहन मालवीय ने पूरे देश में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायी। बाद में वर्ष 1916 में उन्होंने वाराणसी में बीएचयू की स्थापना कर इसे बढ़ावा दिया। मौके पर त्रिपुरारी लाल, प्रधानाचार्य डॉ. श्रवण कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार व अन्य ने मालवीय जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर डॉ. रंजना गुप्ता, अंजनिका सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, रविकांत कुमार, जूली कुमारी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।