इस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायत
इस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायतइस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायतइस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायतइस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायत
इस्लामपुर में लगायी गयी एलपीजी पंचायत गैस के इस्तेमाल व सावधानियों के बारे में दी जानकारी इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बराई गांव में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत लगायी गयी। कार्यक्रम में लोगों को रसोई गैस का इस्तेमाल करने व इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी। मौके पर एक साल पहले गैस के लीक से हादसे के शिकार हुए देवेन्द्र प्रसाद को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ओर से चार लाख पांच हजार रुपये का मुआवजा दिया गया। कौशलेन्द्र कुमार, श्रीनिवास मुखिया व सुनील कुमार ने लोगों को अहम जानकारी दी। प्रमोद एचपी गैस के प्रबंधक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सिलेंडर का उजला सेफ्टी कैप बहुत महत्वपूर्ण है। जब भी गैस लीक हो उसमें सेफ्टी कैप जरूर लगा दे। ई-केवाईसी कराने में कोई रुपया नहीं लता है। सिलेंडर की बुकिंग मोबाइल से करे और कोड देकर गैस लें। सिलेंडर की जांच करवा लें। ग्रामीणों को खाना बनाने के दौरान गैस की बचत करने के भी टिप्स दिये गये। मौके पर देवेन्द्र प्रसाद, रामानुज सिह, विनोद शर्मा, रामधनी सिंह, अयोध्या सिंह, राजीव रंजन, वीरेन्द्र कुमार गौतम, रमन सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।