शेखपुरा : बैंकों से जुड़े 281 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ की रिकवरी
शेखपुरा : बैंकों से जुड़े 281 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ की रिकवरी शेखपुरा : बैंकों से जुड़े 281 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ की रिकवरी

लोक अदालत शेखपुरा : बैंकों से जुड़े 281 मामलों का निष्पादन, 2 करोड़ की रिकवरी फोटो 10मनोज01- शेखपुरा में लोक अदालत की शुरुआत करते एडीजे आरके रजक व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। सिविल कोर्ट, शेखपुरा के प्रांगण में शनिवार को लगायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में 360 मामलों का निपटारा किया गया। न्यायालय के एडीजे राकेश कुमार रजक ने लोक अदालत की विधिवत शुरुआत की। प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि डिस्पोजल रिपोर्ट कोर्ट में लंबित कुल 79 मामले का निपटारा किया गया। वहीं, बैंक के कुल 281 मामलों का निष्पादन किया गया।, जिसमें 2,09,31,000 रुपए की रिकवरी की गयी।
एसबीआई के सबसे 98 , ग्रामीण बैंक के 67 , यूको बैंक के 56 , पंजाब नैशनल बैंक के 27 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं, बैंकों से संबंधित सर्टिफिकेट केस के कुल 104 मामलों का निपटारा किया गया। एडीजे आरके रजक ने कहा कि पक्षकारों को हरसंभव सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलना चाहिए। अधिक से अधिक मामलों के निपटारे में सहयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर सीजेएम विभा रानी, एडीजे पाकसो अविनाश कुमार, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।