लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बीडीओ ने की बैठक
हरनौत में बीडीओ उज्ज्वल कांत की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर बैठक हुई। इसमें पंचायत सचिवों और स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। बैठक में कचरा उठाने, ई-रिक्शा की मरम्मत और स्वच्छता...
हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड सभागार में बीडीओ उज्ज्वल कांत की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को लेकर बैठक हुई। इसमें विभिन्न पंचायतों के सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत अन्य शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि हर घर कचरा का उठाव, ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा की मरम्मत व स्वच्छता शुल्क संग्रह पर चर्चा की गयी। एक जनवरी से पंचायतों में साफ-सफाई अभियान नियमित रूप से चलेगा। इसके लिए कर्मियों को ई-रिक्शा, ठेला आदि को रिपेयरिंग करवाने का निर्देश दिया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक को मानदेय महीनों से न मिलने पर भी चर्चा हुई। मौके पर प्रियदर्शनी कुमारी, विकास कुमार, नेहा कुमारी, आनंद कुमार शर्मा, भूषण, विजय, शंकर, रंजीत, रामानंद, सुमित समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।