Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsLockdown-like Conditions on 9 Routes for CM s Visit in Biharsharif

20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात

20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 15 Feb 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात

20 फरवरी को 9 मार्गों पर रहेंगे लॉकडाउन जैसे हालात सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश बिंद, रहुई के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा ठप, डायवर्ट रूट का करना होगा पालन बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बिंद और रहुई मार्ग से सफर करने वाले लोगों को 20 फरवरी को रूट बदलकर आवागमन करनी होगी। इस दिन सुबह 8 बजे से लेकर देर शाम तक कई मार्गों पर एक तरह से लॉकडाउन की स्थिति रहेगी। जिला प्रशासन के अनुसार सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीएम के आगमन को लेकर कई मार्गों पर परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। यातायात प्रतिबंध के तहत सकसोहरा-महमुदा पुल, सरमेरा-बिंद मुख्य सड़क, बेनार मोड़ से बिंद मार्ग, नंद बाबा गोलंबर (लोहा चौक) से बिंद चौराहा, बिंद चौराहा से भागन बिगहा चौराहा, रहुई चौराहा से रहुई बाजार होते हुए सोहसराय हॉल्ट, नकटपुरा तीनमुहान से सोहसराय हॉल्ट और पचासा तीनमुहान से सोहसराय हॉल्ट तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, इन मार्गों से जुड़ी सभी लिंक रोड भी बंद रहेंगी, जिससे किसी भी वाहन को इन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं होगी। लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। सरमेरा से पटना जाने वाले वाहनों को गोपालबाद के रास्ते बाढ़-सकसोहरा-हरनौत होकर जाना होगा। वहीं, सरमेरा से पटना जाने का दूसरा मार्ग बरबीधा-सारे-बेनार-अस्थावां-नकटपुरा-तुंगी बिजवन होते हुए 17 नंबर मार्ग से पटना तक जाएगा। पटना से सरमेरा आने वाले वाहनों के लिए हरनौत-सकसोहरा-गोपालबाद-सरमेरा मार्ग खुला रहेगा। बेनार मोड़ से बिंद जाने वाले छोटे वाहन सौरभ ढाबा पेट्रोल पंप तक ही जा सकेंगे। नकटपुरा से बिहारशरीफ और पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन तुंगी-बिजवन-17 नंबर मार्ग से किया जाएगा। पचासा से नकटपुरा और बिहारशरीफ जाने वाले वाहन 17 नंबर-रामचंद्रपुर-कारगिल चौक-बिजवन-तुंगी होते हुए नकटपुरा पहुंच सकेंगे। फोर लेन (एनएच-22) बख्तियारपुर-रजौली मार्ग से भी वाहनों का परिचालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें