मेरी सुनें: माता पिता व पत्नी ने दिया हौसला, 15 दिनों में जीती कोरोना जंग
मेरी सुनें: माता पिता व पत्नी ने दिया हौसला, 15 दिनों में जीती कोरोना जंगमेरी सुनें: माता पिता व पत्नी ने दिया हौसला, 15 दिनों में जीती कोरोना जंगमेरी सुनें: माता पिता व पत्नी ने दिया हौसला, 15 दिनों...
मेरी सुनें: माता पिता व पत्नी ने दिया हौसला, 15 दिनों में जीती कोरोना जंग
फोटो :
विवेक कुमार: विवेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहुई।
नूरसराय। निज प्रतिनिधि
कोरोना की पहली लहर में गत वर्ष जितिया पर्व के कल होकर रहुई के बीडीओ विवेक कुमार पॉजिटिव हो गए थे। बीडीओ ने बताया कि जितिया पर्व से पहले सर दर्द, थकान व हल्का बुखार था। जितिया पर्व के कल होकर 11 सितंबर 2020 को कोरोना एंटीजेन टेस्ट में पॉजिटिव आया। पॉजिटिव सुन मैं घबरा गया। आवास पहुंचकर परिजनों को खुद संक्रमित होने की सूचनादी। मेरे चेहरे का उड़ा रंग देख वृद्ध माता पिता व पत्नी ने हौसला दिया। तुरंत दूसरे कमरे में आइसोलेट हो गया।
अस्पताल से मिली दवा समय पर ली। मैं इतना घबरा गया कि कार्यालय में मेरे साथ काम करने वाले कर्मी खासकर ऑपरेटर, नाजिर, ड्राइवर को पॉजिटिव होने की सूचना दी। साथ ही आइसोलेट होने को कहा। कल होकर कार्यालय के सभी कर्मी की जांच करायी। कार्यालय को सेनेटाइज भी करवाया। पर मुझे बेचैन देख मेरी पत्नी और वृद्ध माता पिता लगातार मेरा हौसला बढ़ाते रहे। मेरे पिता विजय कुमार सिंह प्रतिदिन गिलोय का काढ़ा बनाकर सुबह शाम पीने को देते थे।
मां व पत्नी ने मेरा पूरा ख्याल रखा। समय समय पर नींबू की चाय, नींबू पानी, सुसुम पानी पीता रहा। घर का बना ताजा खाना भी जम कर खाया। पर बुखार का उतार चढ़ाव होने से मेरा जी घबराता था। अक्सर चिकित्सकों से फोन कर सलाह लेते रहते थे। पत्नी अक्सर कहती थी नॉर्मल बुखार है जल्दी ही ठीक हो जाएगा। पांचवे दिन के बाद से बुखार तो खत्म हो गया पर थकान ज्यादा महसूस होने लगा। जमकर डाभ का पानी लिया और ताजे व मौसमी फल का सेवन किया। चौदहवें दिन जांच में रिपोर्ट निगेटिव होने पर जान में जान आयी। पंद्रहवें दिन से ड्यूटी जाने लगा। संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है। कोरोना से डरने की नहीं संभलने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।