मेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर रखें भरोसा
मेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर रखें भरोसामेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर रखें भरोसामेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर रखें भरोसामेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर...
मेरी सुनो: अफवाहों पर न दें ध्यान, खुद पर रखें भरोसा
12 दिन बाद जांच में रिपोर्ट आयी निगेटिव
फोटो :
डॉ. कुमार प्रेमचंद: डॉ. कुमार प्रेमचंद, दंत चिकित्सक, पैला पोखर, बिहारशरीफ।
नूरसराय। निज प्रतिनिधि
आप अपने शरीर के खुद पहले डॉक्टर हैं। अगर कोई रोग या समस्या हो, तो तुरंत संभल जाएं। खासकरकोरोना को लेकर किसी अफवाह पर न जाएं। बल्कि, खुद पर भरोसा रखते हुए सख्ती से आइसोलेट हो जाएं। इससे न तो संक्रमण बढ़ेगा न ही आपकी बीमारी बढ़ेगी। दो सप्ताह में हर हाल में यह रोग ठीक हो जाएगा।
बिहारशरीफ के पैला पोखर के दंत चिकित्सक डॉ. कुमार प्रेमचंद्र मरीजों का इलाज करते करते कोरोना की पहली लहर में ही तीन दिसंबर 2020 को संक्रमित हो गए। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से ही बुखार और खांसी हो रहा था। सुधार नहीं होने पर सदर अस्पताल में एंटीजेन जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। सुनते ही मन में डर बैठ गया। लेकिन, जब अपने सहयोगी डॉक्टरों से बात की तो लोगों ने हौसला दिया। तब मन का डर खत्म हो गया।
पॉजिटिव आने के बाद कुछ दिनों के लिए क्लीनिक बंद कर दिया। स्टाफ को घर भेज खुद को एक कमरे में आइसोलेट कर दिया। दंत चिकित्सक अक्सर मरीज के मुंह में ही काम करते हैं। मास्क, फेस सील्ड, दस्ताना लगाकर ही काम करते थे। इलाज के दौरान मरीज के मुंह में हायर सेक्शन मशीन भी लगाते थे। फिर भी मैं संक्रमित हो गया। मेरे चार डॉक्टर मित्रों ने हमेशा मुझे हौसला दिया। हालांकि, चार दिन बाद मेरी स्थिति और भी खराब हो गयी थी। गंध तो बिल्कुल ही खत्म हो गया था। बुखार तो नहीं पर खांसी और कमजोरी थी। इस दौरान प्रोटीनयुक्त खाना, धूप में आधा घंटा रोज बैठना, खुब पानी का सेवन किया। गिलोय, तुलसी, लौंग का काढ़ा गुड़ के साथ लेता रहा। 15 दिसंबर को दोबारा जांच में रिपोर्ट निगेटिव आयी। लेकिन, खांसी और कमजोरी रह गयी। दवा लेता रहा। कुछ दिनों बाद 25 दिसंबर से एक बार फिर से रोगियों की सेवा में लग गया। कोरोना को लेकर मन में कभी भी घबराहट नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।