बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंक
बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही...
बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंक सीओ ने कहा-सभी रैयत अपनी जमाबंदी को आधार से करवा लें लिंक, मिलती रहेंगी सारी सूचनाएं बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी हल्कों में किसानों की जमाबंदी को आधार व मोबाइल नंबर से लिंक किया जा रहा है। बिन्द में अबतक महज 60 फीसदी रैयतों की जमाबंदी ही आधार व मोबाईल से लिंक हुई है। सीओ रामायण कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी रैयतों की जमीन की दस्वावेज को जांचकर आधार व मोबाइल से लिंक किया जा रहा है। किसानों की जमाबंदी आधार व मोबाइल से लिंक होने पर उन्हें घर बैठे ही अपनी जमीन की सभी गतिविधियों को जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने अपने हल्का में शत प्रतिशत रैयतों की जमाबंदी को आधार से लिंक कराने को कहा है। किसानों से जल्द से जल्द लिंक करवाने की अपील की है। मौके पर सीआई रामानंद कुमार, कर्मचारी रिंटू कुमार, मनोरंजन कुमार, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।