Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsLinking Farmers Land Records with Aadhaar 60 Completed in Bind

बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंक

बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंकबिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 5 Dec 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on

बिन्द में 60 फीसदी रैयतों की ही जमाबंदी आधार से हुई लिंक सीओ ने कहा-सभी रैयत अपनी जमाबंदी को आधार से करवा लें लिंक, मिलती रहेंगी सारी सूचनाएं बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी हल्कों में किसानों की जमाबंदी को आधार व मोबाइल नंबर से लिंक किया जा रहा है। बिन्द में अबतक महज 60 फीसदी रैयतों की जमाबंदी ही आधार व मोबाईल से लिंक हुई है। सीओ रामायण कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी रैयतों की जमीन की दस्वावेज को जांचकर आधार व मोबाइल से लिंक किया जा रहा है। किसानों की जमाबंदी आधार व मोबाइल से लिंक होने पर उन्हें घर बैठे ही अपनी जमीन की सभी गतिविधियों को जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने अपने हल्का में शत प्रतिशत रैयतों की जमाबंदी को आधार से लिंक कराने को कहा है। किसानों से जल्द से जल्द लिंक करवाने की अपील की है। मौके पर सीआई रामानंद कुमार, कर्मचारी रिंटू कुमार, मनोरंजन कुमार, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें