जीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के लिए दी दो एम्बुलेंस
जीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के लिए दी दो एम्बुलेंसजीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के लिए दी दो एम्बुलेंसजीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के लिए दी दो एम्बुलेंसजीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के...
जीवन रक्षक टीम ने नि:शुल्क सेवा के लिए दी दो एम्बुलेंस
दोनों एम्बुलेंस को सांसद व अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विम्स में खड़ी रहेंगी दोनों एम्बुलेंस, फोन करने पर मिलेगी सेवा
फोटो:
एम्बुलेंस पावापुरी: बिहारशरीफ सर्किट हाउस से सोमवार को हरी झंडी दिखाकर दो एम्बुलेंस को रवाना करते सांसद कौशलेंद्र कुमार व अन्य।
बिहारशरीफ। निज संवाददाता
गरीबों तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए अब सरकारी के साथ ही निजी संस्थान भी काफी सहयोग कर रहे हैं। इससे निश्चित ही गरीबों को लाभ होगा। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ सर्किट हाउस से सोमवार को जीवन रक्षक टीम द्वारा दी गयी दो एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान कहा कि यह बहुत ही बेहतर पहल है। समाज के समृद्ध लोग भी गरीबों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। यह हमारे समाज के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है। डीडीसी राकेश कुमार, एसडीओ संजय कुमार सिंह, डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, डीएस डॉ. अंजनी कुमार व अन्य ने इस प्रयास की काफी सराहना की।
सामाजिक कार्यकर्ता सह जनप्रतिनिधि डॉ. शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि दोनों एंबुलेंस पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रहेंगे। कोई भी रोगी आपात स्थिति में दूरभाष संख्या 8709359442 पर फोन कर इसकी सूचना देकर सेवा ले सकेंगे। रोगियों को सिर्फ डीजल खर्च देना होगा। अन्य किसी तरह को कोई शुल्क या खर्च नहीं लगेगा।
जीवन रक्षक टीम के कुणाल दीप, मुकुंद सिंह, अमितेश कुमार, नितेंद्र कौशिक, नवीन कुमार व अन्य सदस्यों को लोगों ने धन्यवाद दिया। मौके पर बंटी कुमार, मुन्ना कुमार, सिकंदर कुमार, निरंजन कुमार, सुमंत पटेल, चंद्रमणि पटेल, नवीन कुमार, करण प्रसाद, लवकुश कुमार, अमित कुमार रिकी, सुजीत कुमार कारू, संटू कुमार, ध्रुव प्रसाद, विकास कुमार, धनंजय कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।