कोर्ट में 12 मई तक काम नहीं करेंगे वकील

कोर्ट में 12 मई तक काम नहीं करेंगे वकील कोर्ट मेंकोर्ट में 12 मई तक काम नहीं करेंगे वकील 12 मई तक काम नहीं करेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 3 May 2021 08:40 PM
share Share

कोर्ट में 12 मई तक काम नहीं करेंगे वकील

बढ़ते कोरोना संक्रमण को ले बैठक में लिया निर्णय

9 अप्रैल से कोर्ट का कार्य है बंद

बिहारशरीफ। विधि संवाददाता

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर वकिल 12 मई तक कोर्ट में किसी तरह का न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। सोमवार को नालंदा जिला अधिवक्ता संघ की आपात बैठक अध्यक्ष सीताराम सिंह की अगुवाई में हुई। इसमें कोरोना संक्रमण पर चर्चा हुई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ परिसर में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगा। वकीलों ने किसी भी तरह का फिजिकल या वर्चुअल दोनों तरह के कार्यों से अपने आपको अलग रखने का निर्णय लिया है।

संघ के इस निर्णय से जहां 12 मई तक कोर्ट बंद रहेंगे। वहीं 15 मई तक ईद की छुट्टी रहेगी। 16 को रविवार रहने के कारण आगे का निर्णय 17 मई को कोर्ट के न्यायिक कार्य करने पर विचार किया जाएगा। संघ की निर्णय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी को भी पत्र भेजकर जानकारी दी गयी। अधिवक्ता संघ के सचिव कमलेश कुमार ने अधिवक्ताओं से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए कोरोना संकट से बचने की सलाह दी है। कोर्ट का काम 9 अप्रैल से वकीलों के हड़ताल पर रहने के कारण बंद रहा। बाद में वकीलों ने कोरोना वायरस रिपोर्ट देखते हुए अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें