46 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में जमीन की अनुपलब्धता बनी बाधा
46 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में जमीन की अनुपलब्धता बनी बाधा46 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में जमीन की अनुपलब्धता बनी बाधा46 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में जमीन की अनुपलब्धता बनी बाधा46...
46 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में जमीन की अनुपलब्धता बनी बाधा सीडीपीओ ने सीओ को जमीन उपलब्ध कराने के लिए भेजा पत्र भवनहीन केंद्र चल रहे निजी भवनों में 88 में से महज 31 केंद्रों के पास ही अपना भवन फोटो : बिंद सेंटर : बिंद का आंगनबाड़ी केन्द्र। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड में बाल विकास परियोजना से चल रही 48 आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन नहीं है। भवन नहीं रहने से ये केंद्र निजी या किराए के भवनों में सालों से चल रहे हैं। जहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। निजी भवनों में चल रहे केंद्रों पर कहीं पेयजल है तो शौचायल गायब, कहीं दोनों ही गायब। बिन्द प्रखंड में कुल 88 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इनमें महज 31 केन्द्रों के पास ही अपना भवन है। जबकि, 11 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल में संचालित किया जा रहा है । शेष 46 आंगनबाड़ी केंद्र नीजि भवन में चलाया जा रहा है। इन केंद्रों पर जमीन की उपलब्धता सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। इस कारण भवन नहीं बन पा रहा है। बाविकास परियोजना कार्यालय ने 15 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कराने के लिए सीओ को जमीन चिह्नित कर उपलब्ध कराने के लिए सूची भेजी है। इन केंद्रों के संचालन पर प्रतिमाह लाखों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे है। पोषक क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ पुरक पोषाहार व गर्भवती व धातृ महिलाओं को प्रत्येक माह सुखा राशन ( टीएच आर ) देने का प्रावधान है । लेकिन, बच्चों की पढ़ाई के लिए अपना भवन नहीं है। इससे बच्चों का भविष्य अंधेरा में है। कहती हैं अधिकारी : आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए सीओ को जमीन उपलब्ध कराने के लिए भवनहीन केंद्रों की सूची भेजी गई है। जमीन मिलते ही वहां भवन बनवाया जाएगा। सीमा कुमारी, सीडीपीओ, बिंद बाल विकास परियोजना द्वारा 15 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की सूची मिली है। इसमें एक केंद्र जमसारी में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। शेष 14 केन्द्रों के निर्माण के लिए कर्मचारी को जमीन चिह्नित करने को कहा गया है। जल्द ही जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। रामायण कुमार, अंचलाधिकारी, बिंद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।