Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsKidnapping of Youth in Katrisarai Police Successfully Rescues Victim and Recovers Bike

कतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

कतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामदकतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामदकतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामदकतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 22 Nov 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

कतरीसराय से युवक का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसएच 71 के किनारे वादी जाने वाली सड़क के पास चारपहिया वाहन सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया। उसकी बाइक भी लेकर चले गये। अपहृत वादी गांव निवासी सोनू कुमार के भाई सूरज कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया है। उसकी बाइक भी मिल गयी है। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि बुधवार की शाम उन्हें जानकारी मिली। सोनू बाइक पर सवार होकर अपने मामा के घर नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोढ़ीपुर गांव से वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान चारपहिया वाहन पर सवार चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और जबरन गाड़ी पर बिठा लिया। उसकी बाइक भी लेकर चले गये। शिकायत मिलते ही पुलिस छापेमारी करने लगी। उसे कतरीसराय मोड़ से बरामद किया गया। अपराधाी भाग निकले हैं। उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें