51 हजार दीपों से जगमग हुआ हिलसा सूर्य मंदिर
कार्तिक पूर्णिमा पर दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन 51 हजार दीपों से जगमग हुआ हिलसा सूर्य मंदिर 51 हजार दीपों से जगमग हुआ हिलसा सूर्य मंदिर
कार्तिक पूर्णिमा पर दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन फोटो : हिलसा02-दीपों से जगमग करता हिलसा सूर्य मंदिर परिसर व तालाब घाट। हिलसा, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शहर के सूर्य मंदिर परिसर में दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया। एक दीप देवों के नाम से आयोजित कार्यक्रम में 51 हजार दीपों से सूर्य मंदिर परिसर व तालाब घाट जगमग हो गया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की। लोगों ने कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को देव दीपावली मनायी जाती है। हिलसा में पहली बार इस मौके पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इससे लोगों में आस्था जगती है और मन को शांति मिलती है। विकास कुमार ने कहा कि इस दिन पवित्र स्नान करने के साथ ही दीपदान की परंपरा है। मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार मानव, अजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार शर्मा, विकास कुमार, चन्दन कुमार, नीरज कुमार, रजनीश ठाकुर, रजनीकांत कुमार, अभय प्रताप, रूपेश पटेल, सोनू कुमार, अनु कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।