श्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेला
श्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेलाश्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेलाश्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेलाश्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेलाश्रम संयुक्त भवन में 14...
श्रम संयुक्त भवन में 14 को लगेगा रोजगार मेला 6 कंपनी के प्रतिनिधि 380 युवाओं का करेंगे चयन मैट्रिक पास 18 से 40 साल तक के दिव्यांग बेरोजगार युवा होंगे शामिल बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संयुक्त भवन में 14 जनवरी को रोजगार मेला लगेगा। इसमें छह कंपनियों के प्रतिनिधि 380 पदों पर युवाओं का चयन करेंगे। इसमें मैट्रिक पास 18 से 40 साल तक के दिव्यांग बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं। ये रोजगार मेला सिर्फ दिव्यांग बेरोजगार युवाओं के लिए लगाया गया है। रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, अडाणी पावर, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, डीमार्ट समेत छह कंपनियों के प्रतिनिधि दिव्यांग बेरोजगार युवाओं का चयन करेंगे। 10वीं पास, आईटीआई व स्नातक के छात्र इसमें आकर अपनी सुविधा के अनुसार नौकरी पा सकते हैं। चयनित युवाओं को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर 10 हजार से लेकर 25 हजार तक वेतन दिया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने मैट्रिक पास दिव्यांग युवाओं को इसमें शामिल होकर इसका लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेला में अपना शैक्षणिक व दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेकर आएं। मेला में नियोजनालय में निबंधन करवाने की भी सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।