लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर लूटे लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवर लूटे बिन्द थाना क्षेत्र के ताजनीपुर पुल के पास हुई घटना फोटो: बिन्द गोली-बिन्द अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए भर्ती जख्मी युवक। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बिन्द-सकसोहरा मार्ग पर मंगलवार की देर शाम लूटपाट के दौरान बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी। गोली युवक की जांघ में लगी है। उसे इलाज के लिए बिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने व्यवसायी के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवर लूट लिये हैं। जख्मी बिन्द निवासी शंभू वर्मा का 28 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार है। जख्मी ने बताया कि वह पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के सकजलाल गांव में आभूषण की दुकान चलाता है। रोज की तरह मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान ताजनीपुर पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उससे बैग छीन लिया। बैग में रखे 12 ग्राम सोने के जेवर व करीब 950 ग्राम चांदी लूट लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश सकसोहरा की ओर फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।