Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsJewelry Heist Thief Steals 6 Lakhs Worth from Chandi Jeweler

बाइक की डिक्की से निकाल लिये 6 लाख रुपये के जेवर

चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा मोड़ के पास हुई घटना बाइक की डिक्की से निकाल लिये 6 लाख रुपये के जेवर बाइक की डिक्की से निकाल लिये 6 लाख रुपये के जेवर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 12 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की डिक्की से निकाल लिये 6 लाख रुपये के जेवर

चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा मोड़ के पास हुई घटना दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे जेवर दुकानदार चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरसंडा मोड़ के पास रविवार की शाम चोर ने बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपये के जेवर उड़ा लिये। दुकानदार दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी यह घटना हुई है। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स के संचालक नंदलाल प्रसाद वर्मा ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है।

उन्होंने बताया कि शाम को करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद की थी। करीब 20 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी व 20 हजार रुपये डिक्की में रखे थे। थोड़ी देर के लिए वे पास की एक दुकान में रुके। वापस लौटे तो जेवर व रुपये डिक्की से गायब थे। वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि उजला शर्ट पहने एक चोर आया और डिक्की से जेवर से भरा थैला निकालकर भाग गया। गायब हुए जेवर के मूल्य करीब 6 लाख रुपये थे। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की फुटेज मिली है। उसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें