कुण्डलपुर तीर्थ पर मनेगी दिवाली
बिहारशरीफ के कुण्डलपुर नंद्यावर्त महल तीर्थ पर जैन श्रद्धालु दिवाली के दिन भगवान महावीर के निर्वाण के उपलक्ष्य में 11 किलो का लाडू चढ़ाते हैं। महिलाएं और बच्चे भक्ति भाव से पूजन करते हैं। रात में पूरे...
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। कुण्डलपुर नंद्यावर्त महल तीर्थ पर भगवान महावीर के निर्वाण जाने के उपलक्ष्य में सभी जैन श्रद्धालु दिवाली दिन भगवान के चरणों में 11 किलो का बड़ा निर्वाण लाडू चढ़ाते हैं। भगवान की उंचाई के बराबर श्वेतवर्णी प्रतिमा का अभिषेक केशरिया वस्त्र पहनकर करेंगे। महिलाएं व बच्चे सभी मिलकर भगवान की भक्ति भाव से पूजन करते हैं। रात में पूरे परिसर में दीप मालिका की जाती है। इस तरह से यहां दिवाली मनायी जाएगी। कुण्डलपुर दिगम्बर जैन समिति नंद्यावर्त महल के मंत्री विजय कुमार जैन ने बताया जैन मान्यता के अनुसार प्राचीनकाल से समाज में यह मान्यता रही है कि जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म नालंदा जिला के कुण्डलपर में हुआ था। उस स्मृति में जैन साध्वी परमपूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने कुण्डलपुर विकास के अंतर्गत नंद्यावर्त महल की सुन्दर प्रतिकृति बनाकर भगवान के जीवन से अवगत कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।