जांच से खुलासा : आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मौजूद मिल महज 12 बच्चे
जांच से खुलासा : आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मौजूद मिल महज 12 बच्चेजांच से खुलासा : आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मौजूद मिल महज 12 बच्चेजांच से खुलासा : आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मौजूद मिल महज 12...
जांच से खुलासा : आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मौजूद मिल महज 12 बच्चे पोषाहार भी नहीं बन रहा था केंद्र पर, सीडीपीओ ने लगायी फटकार मांगा शोकॉज कथराही गांव के अन्य दो केंद्र पर सबकुछ मिला ठीकठाक जांच रिपोर्ट भेजी डीएम को, कहा बच्चों का निवाला गटकने वाली सेविकाओं पर होगी सख्त कार्रवाई फोटो : कथराही केंद्र : बिंद प्रखंड के कथराही गांव में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करती सीडीपीओ सीमा कुमारी। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के कथराही गांव में चल रहे तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ सीमा कुमारी ने मंगलवार को निरिक्षण किया। जांच में केन्द्र संख्या 20 और 21 पर सबकुछ ठीकठाक मिला। वहां लाभुकों से केंद्र संचालन के साथ ही सूखा राशन की भी जानकारी ली। इसके बाद वे कथराही आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 22 पर पहुंची। यहां बहुत गड़बड़ियों मिली। इस आंगनबाड़ी केंद्र पर 40 की जगह मात्र 12 बच्चे उपस्थित थे। वहां पोषाहार भी नहीं बन रहा था। सीडीपीओ सीमा कुमारी ने सेविका की जमकर फटकार लगायी। साथ ही शोकॉज मांगा है। उन्होंने कहा कि यह जांच रिपोर्ट डीएम शशांक शुभंकर व अन्य पदाधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का निवाला गटकने वाली सेविकाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अनियमितता और लापरवाही किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंजी भी नहीं मिला केंद्र पर : सीडीपीओ ने केंद्र पर बच्चों को पोषाहार नहीं मिलने पर सेविका शोभा कुमारी की जमकर फटकार लगायी। केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति पंजी भी मौजूद नहीं थी। रोकड़ा पंजी के संबंध में पूछने पर सेविका ने घर पर रहने की बात कही। सीडीपीओ सीमा कुमारी ने कहा कि कोड संख्या 22 में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में काफी अनियमितताएं मिली है। केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति पंजी समेत अन्य कोई भी पंजी नहीं मिली। शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।