Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInvestigation Reveals Fraud in Mid-Day Meal Scheme Recovery from Principals

गड़बड़झाला : 3 एचएम से होगी एमडीएम का खाद्यान्न के साथ राशि की वसूली

गड़बड़झाला : 3 एचएम से होगी एमडीएम का खाद्यान्न के साथ राशि की वसूलीगड़बड़झाला : 3 एचएम से होगी एमडीएम का खाद्यान्न के साथ राशि की वसूलीगड़बड़झाला : 3 एचएम से होगी एमडीएम का खाद्यान्न के साथ राशि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

गड़बड़झाला : 3 एचएम से होगी एमडीएम का खाद्यान्न के साथ राशि की वसूली एमडीएम बीआरपी की जांच में उतरनावां, सुपासंग व चंदुआरा स्कूलों में अधिक बच्चों की हाजिरी बनाने की हुई पुष्टि उतरनावां स्कूल की जांच में सचिव का फर्जी हस्ताक्षर से एमडीएम की राशि निकालने की हुई पुष्टि डीपीएम ने कहा-एचएम ने खुद स्वीकार की फर्जी हस्ताक्षर से राशि निकालने की बात विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ने डीपीओ को दिया था आवेदन एमडीएम बीआरपी की जांच में भी फर्जीवाड़े की हुई पुष्टि फोटो : उतरनावां स्कूल : रहुई प्रखंड के उतरनावां मध्य विद्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवतापूर्ण पढ़ाई के साथ मध्याह्न भोजन योजना के तहत मेनू के अनुसार भोजन देने का प्रावधान है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए डेढ़ साल से प्रतिदिन स्कूलों की जांच कराई जा रही है। लेकिन, कुछ स्कूलों के प्राचार्यों को जांच से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता तो दूर, अधिक बच्चो की हाजिरी बनाकर एमडीएम की राशि गटकने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार रहुई प्रखंड के उतरनावां मध्य विद्यालय, सुपासंग व चंदुआरा प्राइमरी स्कूलों में अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर एमडीएम की राशि व खाद्यान्न गटकने की बात सामने आई है है। एमडीएम बीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि इन स्कूलों की जांच में छात्रों की उपस्थिति पंजी व वास्तविक उपस्थिति में काफी अंतर पाया गया है। बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं देने की बात सामने आई है। डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर इन स्कूलों के प्राचार्यों से एमडीएम का खाद्यान्न व परिवर्तन मूल्य की राशि की रिकवरी करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी हाल ही में जिले के कई स्कूलों के प्राचार्य से एमडीएम में गड़बड़ी करने पर खाद्यान्न व परिवर्तन मूल्य की राशि वसूली गई है। उतरनावां के प्राचार्य पर होगी कड़ी कार्रवाई : रहुई प्रखंड के उतरनावां मध्य विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर से एमडीएम की राशि निकालना महंगा पड़ गया। प्राचार्य पर धोखाधड़ी व विभागीय नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर विभागीय कारवाई होना तय माना जा रहा है। एमडीएम डीपीएम जितेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल की सचिव रिंकू देवी के आवेदन के आधार पर स्कूल की स्थलीय जांच की गई। सख्ती से पूछताक्ष करने पर प्राचार्य ने स्कूल की सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से एमडीएम की राशि निकालने की बात स्वीकार की है। ऐसे में उनपर विभागीय नियम के अनुसार कारवाई की जा रही है। वहीं, डीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि सचिव की फर्जी हस्ताक्षर कर प्राचार्य द्वारा एमडीएम की राशि निकासी करना गंभीर मामला है। प्राचार्य पर एफआईआर के साथ विभागीय कारवाई भी हो सकती है। डीपीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर करवाई की जाएगी। बीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल निरीक्षण में बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने की बात सामने आई थी। कई बच्चों ने घटिया भोजन खिलाने की बात बताई थी। बोले अधिकारी : एमडीएम में गड़बड़ी करने वाले प्राचार्यों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। एमडीएम बीआरपी व डीपीएम को लगातार जांच करने को कहा गया है। मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं उपलब्ध कराने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार, डीपीओ, एमडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें