Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफInvestigation Initiated Against Bihar Sharif CO Over Land Dispute Allegations

डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ पर लगे आरोपों की जांच शुरू

डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ पर लगे आरोपों की जांच शुरू डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ पर लगे आरोपों की जांच शुरू डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ पर लगे आरोपों की जांच शुरू डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 16 Nov 2024 09:35 PM
share Share

डीएम के आदेश पर बिहारशरीफ सीओ पर लगे आरोपों की जांच शुरू जमाबंदी में से गलत तरीके से एक डिसमिल जमीन घटा देने का सीओ पर लगाया आरोप शिकायतकर्ता ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच कराने का किया था अनुरोध बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शशांक शुभंकर ने एडीएम मंजीत कुमार को बिहारशरीफ सीओ प्रभाकर रंजन के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता राजश्री ऐश्वर्या ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बिहारशरीफ निवासी अरुण कुमार मयंक ने 19 सितम्बर को डीएम को आवेदन देकर सीओ के खिलाफ गंभीर आरोपों लगाकर जांच कराने की मांग की थी। शिकायत में कहा था कि उनकी दादी इंद्रावती देवी जौजे स्व पत्तिचंद्र प्रसाद सिंह ने बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला की रैयत मौजा भैंसासुर में जमीन खरीदी थी। खरीदगी भूमि का दाखिलखारिज भी की गयी थी। इंद्रावती देवी के नाम से जमाबंदी भी कायम हुई। लेकिन, बिहारशरीफ के अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी ने मिलकर इंद्रावती देवी की जमाबंदी से एक डिसमिल जमीन ही घटा दी। जबकि, इनकी दादी या परिवार के किसी सदस्य ने जमीन बेची ही नहीं है। मयंक ने बताया कि गलत तरीके से घटाई गयी एक डिसमिल जमीन को पुन: दादी की जमाबंदी में वापस चढ़ाने की सीओ से अनुरोध किया। लेकिन, सीओ द्वारा सात माह से लगातार टालमटोल किया जा रहा है। जबकि, विभागीय प्रावधान के अनुसार काम निपटाने का 75 कार्य दिवस निर्धारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें