Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInvestigation Demanded Over Land Dispute in Silav DM Receives Complaints

न्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदी

न्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदीन्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदीन्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदीन्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 4 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
न्यायालय में विचाराधीन भूमि की कर दी जमाबंदी

स्थानीय लोगों ने डीएम को आवेदन देकर की जांच की मांग सिलाव अंचल का मामला, सीओ ने कहा-होगी जांच नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव अंचल में न्यायालय में विचाराधीन भूमि की जमाबंदी करने का मामला सामने आया है। मोहनपुर मौजा के इस भूखंड के कुछ भाग में वास्तु विहार रेशिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ने भवन का निर्माण कराया है। उपभोक्ताओं ने भवन तो ले लिया, लेकिन न्यायालय में मामला विचाराधीन रहने के कारण उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने डीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की है। सीओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है। सोसाइटी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि परिसर में मास्टर प्लान के तहत हरित क्षेत्र के रूप में चिन्हित कर पार्क का निर्माण किया गया है।

इसकी जमाबंदी एक महिला के नाम पर कर दी गयी है। जबकि, सिविल कोर्ट में तथा बिहार एरा प्राधिकरण के समक्ष मामला लंबित है। इसके बाद भी भूमि का स्वामित्व परिवर्तन कर दिया गया। वहीं, इस भूखंड में रह रहे करीब 50 लोगों की जमाबंदी निरस्त कर दी गयी। उन्होंने ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अवैध जमाबंदी को निरस्त करने की मांग की है। हल्का कर्मचारी विश्वनाथ ने बताया कि नियमानुसार जमाबंदी हुई है। स्थल एवं अभिलेख की जांच की है। न्यायालय में मामला लंबित है। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। सीओ आकाशदीप ने कहा मामले की जांच की जायेगी। कर्मचारी के रिपोर्ट पर जमाबंदी की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें