Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInternational Gang Arrested for Hacking and Selling Social Media Profiles

सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर बेचने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह धराया

प्रादेशिक : सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर बेचने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह धराया सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर बेचने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह धराया

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 18 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर बेचने वाला अंतरराष्ट्रीय गिरोह धराया गिरोह के 6 बदमाश कई आपत्तिजनक सामानों के साथ गिरफ्तार अधिक सब्सक्राइबर व फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल को करते थे हैक गिरफ्तार बदमाशों में 3 नालंदा, 2 जहानाबाद व एक झारखंड का बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर बेचने वाले साइबर ठगों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का उद्भेदन किया है। इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से तीन नालंदा, दो जहानाबाद तो एक झारखंड का है। इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं। अधिक सब्सक्राइबर व फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल को हैक कर बदमाश अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच देते थे। इनका लेन-देन क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से होता था। साइबर थानाध्यक्ष ज्योति शंकर ने प्रेस बयान जारी कर पुलिसिया कार्रवाइ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ प्रिवेंटिव अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए इस्लामपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के मिथलेश कुमार, जोलह बिगहा गांव के चंदन कुमार, खुदागंज थाना क्षेत्र के परसुराय गांव निवासी राहुल कुमार मान, जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के नंदन बिगहा गांव निवासी सूरज कुमार, भगवानपुर गांव निवासी पिन्टू कुमार और झारखंड के रांची के रातु रोड निवासी अंकित नय पटेल को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 12 मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड व दो बाइक जब्त की गयी है। छापेमारी टीम में अफसर हुसैन, अमरेन्द्र कुमार, अभिनव कुमार दुबे, सद्दाम हुसैन खां आदि शामिल थे। कैसे करते हैं ठगी: जानकारों की माने तो ट्विटर हैंडल ‘एक्स पर अधिक सब्सक्राइबर व फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल को ये निशाना बनाते थे। इन प्रोफाइल को हैक कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उंची कीमतों पर बेच देते हैं। दरअसल, यह रुपये के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म अधिक सब्सक्राइबर व फॉलोअर्स वाले प्रोफाइल को पेमेंट करता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हैक करने के बाद इसे खरीद लिया जाता है। उसमें मामूली बदलाव कर उससे मिलने वाले रुपये के लिए यह सारा गोरखधंधा किया जाता है। इनका पेमेंट रुपये या डॉलर में नहीं बल्कि क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट में किया जाता है। ताकि, किसी को शक नहीं हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें