भूमि-विवादों की समीक्षा के लिए एसडीओ-डीएसपी ने की बैठक
भूमि-विवादों के निवारण के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश भूमि-विवादों की समीक्षा के लिए एसडीओ-डीएसपी ने की बैठक भूमि-विवादों की समीक्षा के लिए एसडीओ-डीएसपी ने की बैठक
भूमि-विवादों के निवारण के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को विधि-व्यवस्था संधारण व भूमि-विवाद के मामलों की समीक्षा के लिए एसडीओ प्रवीण कुमार व डीएसपी सुमीत कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। भूमि-विवाद के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को जल्द से जल्द इन्हें निपटाने का आदेश दिया। एसडीओ ने कहा कि इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए। हाल के दिनों में भूमि-विवाद से जुड़े मामलों में बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आयी है। जमीन का टुकड़ा हो या नाली और रास्ता का विवाद। इन विवादों के कारण अक्सर घटनाएं होती है। भूमि-विवाद को कम करने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। स्थानीय स्तर पर नियमित जनता दरबार लगाकर इन मामलों के निवारण के काम में तेजी लाएं। खासकर, काफी समय से लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए। डीएसपी ने कहा कि जमीन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या आवेदन मिलने पर उसे गंभीरता से लें। बैठक में हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण, कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद, सीओ इकबाल अहमद, बीडीओ अमर कुमार, थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।