सौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडल
सौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडलसौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडलसौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडलसौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडलसौर मंडल,...
सौर मंडल, झरना का बाल वैज्ञानिकों ने बनाया मॉडल 212 छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए 32 प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने की लोगों की रक्त की जांच फोटो : इस्लामपुर मॉडल : इस्लामपुर जीएमके हाई स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल की जानकारी लेते डीएसपी गोपाल कृष्ण व अन्य। इस्लामपुर, निज संवाददाता। विज्ञान प्रदर्शनी में 212 छात्रों की टीम ने 32 प्रोजेक्ट बनाए। इसमें बाल वैज्ञानिकों ने सौर मंडल, झरना, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, पंजाबी सभ्यता, एयर कूलर, झरना व अन्य मॉडल बनाए। इस्लामपुर जीएमके हाई स्कूल में प्रदर्शनी में डीएसपी गोपाल कृष्ण ने बच्चों से मॉडल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों में काफी प्रतिभा होती है। प्रोजेक्ट के माध्यम से उन्होंने इसमें कई संदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे केवल किताबी ज्ञान न लें। बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से बच्चों में रचनात्मक शक्ति बढ़ती है। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बढ़ाती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों का प्रदर्शन किया। इसमें छात्रों ने दर्जनों लोगों की रक्त की जांच की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो. शाहनवाज आलम ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। लोगों ने विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए प्रोजेक्ट की प्रशंसा भी की। प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय ने बच्चों की हौसला आफजाई की। मौके पर सीओ दीपक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी उषा, प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. बाल्मिकी प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, पुलिस इंस्पेक्टर संजय पासवान, इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, सीडीपीओ अनीता चौधरी व अन्य मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।