गरीब जैनियों को तीर्थ यात्रा का तोहफा, इंदौर के परिवार ने पेश की मिसाल
गरीब जैनियों को तीर्थ यात्रा का तोहफा, इंदौर के परिवार ने पेश की मिसालगरीब जैनियों को तीर्थ यात्रा का तोहफा, इंदौर के परिवार ने पेश की मिसालगरीब जैनियों को तीर्थ यात्रा का तोहफा, इंदौर के परिवार ने...
गरीब जैनियों को तीर्थ यात्रा का तोहफा, इंदौर के परिवार ने पेश की मिसाल 200 जैन श्रद्धालुओं को बिहार और झारखंड के तीर्थों का करा रहे भ्रमण फोटो : पावापुरी पूजा : पावापुरी जलमंदिर में शनिवार को पूजा अर्चना के लिए जाते जैन धर्मावलंबी। पावापुरी, निज संवाददाता। इंदौर के सनत कुमार चांपलिया ने समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए गरीब और लाचार जैन धर्मावलंबियों के लिए निशुल्क तीर्थ यात्रा का आयोजन किया। इसमें लगभग 200 जैन श्रद्धालु शामिल हैं। ये विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन कर रहे हैं। यह परिवार समाज सेवा की अनोखी पहल करते हुए इस तरह के लाचार जैन धर्मावलंबियों के लिए बिहार और झारखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थलों का भ्रमण करवा रहा है। इस पहल के तहत श्रद्धालु पावापुरी, सम्मेद शिखर, राजगृह और अन्य प्रमुख जैन स्थलों का दर्शन किया। समाजसेवी पारस जी गुगलिया ने बताया कि शनिवार की सुबह में यह जत्था जैन धर्म के पवित्र स्थल पावापुरी पहुंचा। तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं ने भव्य जुलूस निकाला। इसमें गाजे-बाजे के साथ समाज की परंपराओं को जीवंत किया। इसके बाद सभी ने जल मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना की और शांति, सद्भावना और धर्म की मंगलकामना की। जलमंदिर में पूजा अर्चना पुजारी उमाकांत उपाध्याय ने कराया। कार्यक्रम के आयोजक सनत का कहना है कि उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के जैन धर्मावलंबियों को तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है। यह यात्रा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। इसमें शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए एक अनमोल अनुभव है। उन्हें इस तरह से इन पवित्र स्थलों के दर्शन का अवसर मिला है। तीर्थ यात्रा के अगले पड़ाव में जत्था झारखंड के अन्य जैन तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।