Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIndian Red Cross Society Distributes Blankets to Sanitation Workers in Hilsa

नप के सफाई कर्मियों को बांटा गया कंबल

नप के सफाई कर्मियों को बांटा गया कंबलनप के सफाई कर्मियों को बांटा गया कंबलनप के सफाई कर्मियों को बांटा गया कंबलनप के सफाई कर्मियों को बांटा गया कंबल

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 25 Dec 2024 08:41 PM
share Share
Follow Us on

फोटो : 25हिलसा02 : नगर परिषद हिलसा में बुधवार को सफाई कर्मियों को कम्बल देते एसडीओ प्रवीण कुमार व मुख्य पार्षद धनंजय कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उप जिला शाखा हिलसा ने बुधवार को नगर परिषद हिलसा कार्यालय परिसर में जरूरतमंद सफाई कर्मियों को कंबल बांटा। इसकी शुरुआत सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, उपमुख्य पार्षद दुर्गा देवी, सोसायटी के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद व डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने की। एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने में इनलोगों का अहम योगदान है। इसलिए हम सभी का यह उत्तरदायित्व बनता है। हम सब भी इनकी समय समय पर उचित देखभाल करें और हर संभव मदद करें। सोसायटी ने हिलसा नगर परिषद में कंबल वितरण किया है। शेष जगह के नगर निकायों में अनुमंडल स्तर पर भी कंबल का वितरण किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि अपने सदस्यों के साथ सीमित संसाधनों के द्वारा इस तरह के आयोजन करने को सदा प्रयासरत रहूंगा। 200 से अधिक सफाईकर्मी के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर सोसायटी के मैनेजिंग कमिटी के उपाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार कुमार, प्रफुल्ल पटेल, सत्येंद्र प्रसाद ,नरेश प्रसाद अकेला, आर्यन आर्क, अशोक विश्वकर्मा, संतोष कुमार, मीणा सिन्हा, सुरेश प्रसाद, मणि बाजपेई, चंदन कुमार, रवि कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें