सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ आज उतरेगा भारत
सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ आज उतरेगा भारतसेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ आज उतरेगा भारतसेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ आज उतरेगा भारतसेमीफाइनल में...
सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ आज उतरेगा भारत अंतिम पूल मैच में जापान को दी थी 3-0 से मात पहले सेमीफाइनल में मलेशिया के सामने होगी ड्रैगन की चुनौती मंगलवार को खेले जाएंगे तीन नॉकआउट मुकाबले पांचवें व छठे स्थान के लिए भिड़ेंगे कोरिया व थाईलैंड फोटो : राजगीर हॉकी : राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर स्थित हॉकी फील्ड। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एशियन वीमेंस हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी पूल मुकाबले रविवार को समाप्त हो गये। मंगलवार से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे। अंतिम पूल मैच में जापान को 3-0 से मात देने वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा। वहीं, पहले सेमीफाइनल में मलेशिया के सामने ड्रैगन की चुनौती होगी। मंगलवार को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोरिया और थाईलैंड के बीच पांचवे व छठे स्थान के लिए होगा। उसके बाद दोनों सेमीफाइनल होंगे। सेमीफाइनल में विजेता टीमों के बीच बुधवार को फाइनल खेला जाएगा। उससे पहले सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के बीच तीसरे व चौथे स्थान के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा। जापान के खिलाफ 10 में से 8 मुकाबलों में भारत जीता : अंतिम पूल मैच में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने जापान के खिलाफ प्रदर्शन किया, उससे भारत की दावेदारी मजबूत हो गयी है। दोनों टीमों के बीच पिछले 10 में 8 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। 5 पूल मैचों में भारत ने 26 गोल किये हैं तो जापान ने मात्र छह। दीपिका 10 गोल के साथ अभी तक टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर है। जापान के मियू हासेगावा में अब तक दो गोल दागे हैं। भारत के खिलाफ पिछले मैच में जापान की रक्षापंक्ति ने बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि, भारत की फारवर्ड खिलाड़ी दीपिका, संगीता, नवनीत को रोक पाना आसान नहीं दिख रहा है। चीन को मिली आसान चुनौती : पहले सेमीफाइनल में शक्तिशाली ड्रैगन के सामने मलेशिया की आसान चुनौती है। हालांकि, मलेशिया की टीम इस टूर्नामेंट में अंडर डॉग की तरह खेली है। कोरिया को हराने के बाद मलेशिया के खिलाड़ियों के हौंसले बुलंद है। फिर भी सामने चीन की टीम है जो 2014 के बाद से मलेशिया से नहीं हारी है। सिर्फ एक बार 2018 एशियन गेम्स में दोनों टीमों ने दो-दो से ड्रा खेला था। चीन की टीम ने पांच पूल मैचों में 24 तो मलेशिया ने सिर्फ पांच गोल किया है। चीन की जिनहुआंग टैन छह गोल तो मलेशिया की नूर मोहम्मद दो गोल दागकर अपनी टीमों के टॉप स्कोरर है। पूल मैच में चीन ने मलेशिया को 5-0 से हराया था। साख बचाने के लिए उतरेगा कोरिया : पांचवे व छठे स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में थाईलैंड के सामने कोरिया अपनी साख बचाने के लिए उतरेगा। इस टूर्नामेंट में कोरिया के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। मलेशिया से मिली हार ने सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया। कोरिया की ओर से पूल मैचों में नौ तो थाईलैंड की ओर से मात्र एक गोल हुआ है। पूल मैचों में कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से हराया था। मंगलवार के मैच : 12.15 बजे - कोरिया बनाम थाईलैंड 2.30 बजे - चीन बनाम मलेशिया 4.45 बजे - भारत बनाम जापान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।