Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIndia Dominates Japan 3-0 to Secure Semi-Final Spot in Asian Women s Hockey Champions Trophy

भारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हराया

भारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हरायाभारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हरायाभारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हरायाभारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 17 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

भारत शान से पहुंचा सेमीफाइनल में, जापान को हराया जापान पर 3-0 से जीत दर्ज कर पूल में टॉप पर रहा भारत सेमीफाइनल की लाइनअप तैयार, फिर से होगा जापान से मुकाबला पहले मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से हराया दूसरे मैच में चीन ने कोरिया को 2-0 से हराकर किया मायूस सेमीफाइनल में भारत-जापान और चीन-मलेशिया में होगी टक्कर पूल मैचों में भारत का अभियान रहा अजेय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार एशियन वीमेंस हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी पूल मैच में रविवार को भारत, जापान को हराकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचा। भारत ने जापान को 3-0 से मात दी और पूल में टॉप पर रहा। पूल मैचों में भारत का अभियान अजेय रहा। इसके साथ ही, सेमीफाइनल की लाइनअप तैयार हो गयी। सेमीफाइनल में भारत फिर से जापान से भिड़ेगा। सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत-जापान और चीन-मलेशिया के बीच टक्कर होगी। रविवार को पूल मैचों का आखिरी दिन था। दिन के पहले मैच में मलेशिया ने थाईलैंड को 2-0 से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की और छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। दूसरे मैच में शक्तिशाली ड्रैगन ने कोरिया को 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट में खिताब की रेस से बाहर कर दिया। कोरिया का सेमीफाइनल में नहीं पहुंचना बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। 37वें मिनट में खुला भारत का खाता : अंतिम पूल मैच में भारत को जापान के खिलाफ जीत का दावेदार माना जाता था। भारत ने इसे सच साबित किया। हालांकि, जापान के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में कड़ी टक्कर दी। पहले दो क्वार्टर यानी पहले हाफ में जापान की रक्षापंक्ति ने भारत के आधा दर्जन हमलों को विफल कर दिया। एक-दो बार जापान ने भी हमला करने का प्रयास किया पर भारतीय रक्षापंक्ति दीवार की तरह मजबूत दिखी। तीसरे क्वार्टर के 37वें मिनट ने नवनीत कौर ने शानदार रिवर्स शॉट मारा और गेंद दनदनाता हुआ गोल पोस्ट में चला गया। इस तरह भारत को 1-0 की बढ़त मिल गयी। इसके बाद भारत की टीम लगातार आक्रमण करने लगी। चौथे क्वार्टर में 47वें और 48वें मिनट में टॉप स्कोरर दीपिका ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर भारत की बढ़त 3-0 कर दिया। रेफरी की अंतिम सीटी बजने तक यही स्कोर रहा। इस तरह से भारत ने सभी पांच पूल मैच जीतकर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया। अंक तालिका : भारत - 15 चीन - 12 मलेशिया - 6 जापान - 5 कोरिया - 4 थाईलैंड - 1 टॉप स्कोरर : दीपिका (भारत) - 10 जिनहुआंग टैन (चीन) - 6 संगीता कुमारी (भारत) - 4 प्रीति दुबे (भारत) - 3 लिहांग वांग (चीन) - 3 मंगलवार के मैच : 12.15 बजे : पांचवे-छठे स्थान के लिए कोरिया व थाईलैंड के बीच। 2.30 बजे : पहला सेमीफाइनल चीन और मलेशिया के बीच। 4.45 बजे : दूसरा सेमीफाइनल भारत और जापान के बीच। मलेशिया ने की शानदार वापसी : बिहार एशियन वीमेंस हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को पहला पूल मैच मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेला गया। टूर्नामेंट के पहले दो मैच चीन व भारत के खिलाफ हारने वाली मलेशिया की टीम ने शानदार वापसी की। पहले कोरिया और अब थाईलैंड को 2-0 से हराकर तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं, थाईलैंड पांच मैचों में सिर्फ एक अंक हासिल कर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। मैच का पहला व दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। तीसरे क्वार्टर के 41वें मिनट में मलेशिया की नूर अजहर ने पेनाल्टी पर गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। गोल करने के बाद मलेशिया के खिलाड़ियों ने आक्रमण को और तेज कर दिया। चौथे क्वार्टर में मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले नूर मोहम्मद ने मैदानी गोल दागकर मलेशिया को 2-0 से आगे कर दिया और मैच में पूरे तीन अंक अर्जित किये। चीन ने कोरिया को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर : दूसरे पूल मैच में चीन ने कोरिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार के साथ ही कोरिया का सफर खत्म हो गया। चीन ने कोरिया को 2-0 से मात दे दी। कोरिया के खिलाड़ियों ने मैच में काफी संघर्ष किया। चीन को मैच में पांच तो कोरिया को चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले। चीन ने इनमें से दो को गोल में बदल दिया। मैच की शुरुआत से ही चीन ने आक्रमण शुरू कर दिया। इसका फायदा सातवें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला। जिनहुआंग टैन ने इसे गोल में बदलकर चीन को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद कोरिया के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। गोल करने के कई मौके मिले पर चीन की रक्षापंक्ति ने नाकाम कर दिया। पहले गोल के बाद दूसरा व तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। चौथा क्वार्टर भी लगभग इसी तरह चल रहा था। 57वें मिनट में चीन की टैन ने फिर से पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोरलाइन 2-0 कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें