Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफInauguration of Educational Institution in Bihar Sharif to Foster Self-Reliant Students

अच्छी शिक्षा के लिए सरकार दे रही बढ़ावा-सांसद

फोटो: अच्छी शिक्षा के लिए सरकार दे रही बढ़ावा-सांसद अच्छी शिक्षा के लिए सरकार दे रही बढ़ावा-सांसद अच्छी शिक्षा के लिए सरकार दे रही बढ़ावा-सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 15 Nov 2024 08:40 PM
share Share

फोटो: सांसद-बिहारशरीफ के पालिका बाजार में गुरुवार की शाम दीप जलाकर उद्धाटन करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अच्छी शिक्षा से ही छात्र आत्मनिर्भर बनेंगे। शिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करेंगे ओर देश के विकास में सहायक बनेंगे। इसके लिए बेहतर शिक्षण संस्थान, बेहतर शिक्षक व बेहतर माहौल की जरूरत है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार बढ़ावा दे रही है। ये बातें सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने शहर के पालिका बाजार में शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करते हुए कही। सांसद के साथ मेयर अनीता देवी, मेयर प्रतिनिधि मनोज तांती व शेखपुरा नगर परिषद के चेयरमैन विजय कुमार ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। गुड मार्क्स संस्थान के निदेशक अभिनव सुमन, ईं. राहुल रेहान और ईं. अमरेश कुमार ने बताया कि अब मेघावी छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की जरूरत है। यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अनुभवी शिक्षक छात्रों की तैयारी करवाते हैं। गरीब बच्चों व छात्राओं के लिए अलग से सुविध मिलेगी। मौके पर प्रो. सरयुग प्रसाद, राजीव कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुजीत कुमार, मुन्ना पुरी, अजित कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें