पांच छठ व्रती माताओं ने बड़गांव छठ महोत्सव का किया उद्घाटन
पांच छठ व्रती माताओं ने बड़गांव छठ महोत्सव का किया उद्घाटनपांच छठ व्रती माताओं ने बड़गांव छठ महोत्सव का किया उद्घाटनपांच छठ व्रती माताओं ने बड़गांव छठ महोत्सव का किया उद्घाटनपांच छठ व्रती माताओं ने...
पांच छठ व्रती माताओं ने बड़गांव छठ महोत्सव का किया उद्घाटन महोत्सव में साहित्य एवं लोक संस्कृति का दिखा अनूठा संगम छठ गीत से गूंजा बड़गांव नगर, कलाकारों ने पेश किए कार्यक्रम बिहार कोकिला शारदा को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो : बड़गांव प्रोग्राम : बड़गांव छठ महोत्सव कार्यक्रम में शामिल लोग। नालंदा, निज संवाददाता। सूर्य नगरी बड़गांव में बुधवार को सूर्यनारायण जागृति मंच के कलाकारों ने छठ महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पांच छठ व्रतियों के साथ साहित्यकार उमेश प्रसाद उमेश, समाजसेवी मिथलेश कुमार, युवा कवि संजीव मुकेश, संस्था के अध्यक्ष अखिलेश कुमर व सचिव पंकज कुमार ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के शुरू में सबसे पहले लोगों ने बिहार कोकिला लोक गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। श्री उमेश ने कहा कि इस कार्यक्रम में साहित्य और संस्कृति का अनोखा संगम है। इसके लिए मंच की टीम साधुवाद के पात्र हैं। इस दौरान पूरा बड़गांव छठ गीतों से गुंजायमान रहा। संस्था के मार्गदर्शक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि पांच साल पहले स्थानीय युवाओं ने सूर्य नारायण जागृति मंच की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य बड़गांव की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करना है। यह कार्यक्रम सूर्य उपासना की प्राचीन परंपरा और आधुनिक सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का एक अनूठा संगम बनता जा रहा है। इससे बड़गांव की सांस्कृतिक विरासत को एक नई पहचान मिलेगी। कलाकार अखिलेश कुमार ने कहा कि यह मंच निरंतर युवाओं को अपनी संस्कृति और सभ्यता से आने वाली पीढ़ियों को परिचित कराने का सार्थक प्रयास करता रहा है। छठी मइया की महिमा अपरंपार है। उपाध्यक्ष बबलू सिंह व महामंत्री पंकज कुमार ने बताया कि यह आयोजन बड़गांव की प्राचीन सूर्य उपासना परंपरा को नई पीढ़ी से जोड़ रही है। बड़गांव छठ महोत्सव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में सिद्धार्थ राज, अमृत राज, विद्या भरत, ज्ञान भरत समेत दर्जनों सूर्यसेवकों व कलाकारों ने योगदान कर इसे यादगार बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।