हिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमण
हिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमणहिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमणहिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमणहिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमणहिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमण
हिलसा कोर्ट परिसर से हटाया गया अतिक्रमण नगर प्रशासन ने दी चेतावनी, कहा होगी सख्त कार्रवाई चलता रहेगा यह अभियान, नहीं मानें तो भरना होगा जुर्माना फोटो : 15हिलसा01 : हिलसा कोर्ट परिसर में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते नगर प्रशासन के अधिकारी व कर्मी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। कोर्ट परिसर समेत शहर की मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध नगर प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला। इससे अतिक्रमणकारियों और फुटपाथियों में हड़कम्प मच गया। एसडीओ प्रवीण कुमार के आदेश पर हिलसा अंचल कार्यालय द्वारा एक माह पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद कुछ अतिक्रमणकारियों ने अधिकारी व टीम के आगे जाते ही पीछे दुकान भी लगानी शुरू कर दी थी। इससे कोर्ट परिसर में अतिक्रमण की वजह से जाम लग रहा था। कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। सड़क के दोनों तरफ से दुकान लगाने वाले फुटपाथी एवं दुकान के आगे कुछ लोग लोहे की ग्रिल और करकट, झोपड़ी, गुमटी देकर अवैध कब्जा जमाए बैठे थे। इन दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए सामानों को भी जप्त किया गया। नगर प्रशासन ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी है। कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान चलता रहेगा। नहीं मानने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। श्री कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर तक जाने का यही एक रास्ता है। इससे होकर हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल, जेल, नवीन संघ, रजिस्ट्री ऑफिस, पीडीएस गोदाम एवं अनुमंडल के अन्य कार्यालय जाना होता है। अतिक्रमण की वजह से सड़क पूरी तरह से सिकुड़ गयी है। जाम के कारण हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। उन्होंने हिदायत दी है कि अगली बार अगर कोई भी अतिक्रमण करेगा, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।