सड़कों पर लगायी जा रही बैरिकेडिंग पाइप
सरमेरा में 28 फरवरी 2025 को अवैध रूप से बनी दुकानों और गुमटियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। मलवे को हटाने के बाद सड़कों पर बैरिकेडिंग पाइप लगाकर सुरक्षा की जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 7 April 2025 06:18 PM

सरमेरा, निज संवाददाता। मुख्य ग्रामीण बाजार पथ पर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाए गए पक्के दुकानों एवं गुमटियों को 28 फरवरी 2025 को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया था। इसके बाद वहां से मलवे को हटाया जा चुका है। अब सड़कों पर बैरिकेडिंग पाइप लगाकर इसे सुरक्षित किया जा रहा है। ताकि, आगे से अतिक्रमण न हो। कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि विस्थापित हुए छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए पत्र लिखकर उनसे शहर के आसपास ही गैर विवादित जमीन अविलंब मुहैया कराने का अनुरोध किया है। वहां उनके लिए व्यवस्था की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।