अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज : आईआईटी पटना के शिक्षकों ने छात्रों को आईओटी तकनीकी शिक्षा की दी जानकारी
अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज : आईआईटी पटना के शिक्षकों ने छात्रों को आईओटी तकनीकी शिक्षा की दी जानकारीअस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज : आईआईटी पटना के शिक्षकों ने छात्रों को आईओटी तकनीकी शिक्षा की दी...
अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज : आईआईटी पटना के शिक्षकों ने छात्रों को आईओटी तकनीकी शिक्षा की दी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा के 300 छात्र हुए कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को सैद्धांतिक के साथ ही व्यावहारिक दक्षता की दी गयी जानकारी फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को आईओटी व्याख्यान में शामिल विद्यार्थी व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को आईआईटी पटना के शिक्षकों द्वारा आईओटी (इंजेलिजेंस ऑफ थिंग्स) विषय पर विशेष व्याख्यान काक आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के 300 विद्यार्थी शामिल हुए। विशेष व्याख्यान करने का मुख्य उद्देश्य संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आईओटी के क्षेत्र में होने वाले नवाचार, रोजगार की संभावनाएं व दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता व अन्य जानकारी देकर छात्रों को जागरूक करना है। आईआईटी पटना के आईओटी के विशेषज्ञ प्रो राहुल मिश्रा की टीम द्वारा छात्रों को जानकारी दी गयी। टीम में असीम मेइती व आशुतोष सिन्हा शामिल थे। छात्रों को सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक दक्षता के बारे में भी जानकारी दी गयी। ताकि, वर्तमान समय में विद्याथीँ का लाभ मिल सके। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा कि वे छात्रों के कॅरियर संवर्धन के प्रति हमेशा समर्पित भावना से काम कर रहे है। इसी का नतीजा है कि इस संस्थाना में हमेशा कार्यक्रम कराकर छात्रों को उत्साह बढ़ाया जाता है। करीब चार सौ विद्यार्थियों को अच्छी-अच्छी कम्पनियां में पदस्थापित हैं। साथ ही, कई सरकारी सेवा में भी कार्यरत हैं। मौके पर प्रो. विकास कुमार व प्रो. विजया वैष्णवी, प्रो. विवेक, अंशु कात्यायन, प्रो. सतवंत कुमार, अभिषेक कश्यप, राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।