Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHuge Crowd of Jain Devotees and Tourists at Pawapuri Water Temple on Christmas Holiday

पावापुरी जलमंदिर में बड़ा दिन की छुट्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पावापुरी जलमंदिर में बड़ा दिन की छुट्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़पावापुरी जलमंदिर में बड़ा दिन की छुट्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़पावापुरी जलमंदिर में बड़ा दिन की छुट्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 28 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on

पावापुरी जलमंदिर में बड़ा दिन की छुट्टी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे पर्यटक फोटो : जल मंदिर : पावापुरी जलमंदिर में पर्यटकों की भीड़। पावापुरी, निज संवाददाता। बड़ा दिन की छुट्टी पर बिहार के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पावापुरी जल मंदिर में जैन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की शनिवार को काफी भीड़ रही। जैन धर्मावलंबियों के साथ-साथ काफी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। पावापुरी भगवान महावीर की निर्वाण भूमि के रूप में जाना जाता है। जैन धर्म के अनुयायियों के लिए इसका बहुत ही खास महत्व है। यहां स्थित जल मंदिर एक सुंदर सरोवर के बीच में बना हुआ है। जो अपनी अद्वितीय वास्तुकला और आध्यात्मिक शांति के लिए विश्वप्रसिद्ध है। शनिवार को सुबह से ही यहां पर्यटकों का तांता लग गया। लोगों ने जलमंदिर के दर्शन किए और भगवान महावीर के चरणों में प्रार्थना की। कई श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर विशेष पूजा-अर्चना भी की। पर्यटकों ने जलमंदिर की खूबसूरती का आनंद लिया और इसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से निहारकर धन्य हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए थे। पुलिस बल और सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया था। भीड़ जुटने से यहां के स्थानीय दुकानदारों और होटल व्यवसायियों को भी लाभ हुआ। खासतौर पर पावापुरी के होटल और दुकानों पर काफी भीड़ रही। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का अनुपम मेल : बड़ा दिन की छुट्टी के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का यह संगम पावापुरी के जलमंदिर में देखने को मिला। यह दिन लोगों के लिए आध्यात्मिक शांति और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव करने का विशेष अवसर बन गया। जैन श्वेतांबर मंदिर के सचिव शांतिलाल बोथरा ने बताया कि पावापुरी जलमंदिर की यह पावन भव्यता आने वाले वर्षों में भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती रहेगी। मंदिर प्रबंधन हमेशा से पर्यटकों की सुविधा व सेवा का ख्याल रखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें