Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफHousing Assistants to Begin Hunger Strike Over Delayed Payments Amid Economic Crisis

नहीं मिल रहा मानदेय, तो बैठक कर आवास सहायकों ने बायी रणनीति

नहीं मिल रहा मानदेय, तो बैठक कर आवास सहायकों ने बायी रणनीतिनहीं मिल रहा मानदेय, तो बैठक कर आवास सहायकों ने बायी रणनीतिनहीं मिल रहा मानदेय, तो बैठक कर आवास सहायकों ने बायी रणनीतिनहीं मिल रहा मानदेय, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 23 Nov 2024 09:11 PM
share Share

नहीं मिल रहा मानदेय, तो बैठक कर आवास सहायकों ने बायी रणनीति कहा-भूख हड़ताल करेंगे आवास सहायक, आर्थिक संकट झेल रहे कर्मियों ने जतायी नाराजगी फोटो: आवास सहायक : शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शनिवार को बैठक करते आवास सहायक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिन्हा, मीडिया प्रभारी रामानंद सागर व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय सांकेतिक हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को आवास सहायकों, लेखपालों व आवास पर्यवेक्षकों ने शहर के श्रम कल्याण मैदान में बैठक की। बैठक में मानदेय लंबित समेत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीण आवास सेवा संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि प्रसाद सिन्हा, मीडिया प्रभारी रामानंद सागर, रणवीर गहलोत, मुन्ना रविदास, पुरुषोत्तम कुमार, सुमित आनंद, रवि कुमार, राजन कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार, धर्मेद्र कुमार, आलोक कुमार ने कहा कि जून से मानदेय लंबित है। लोगों ने यह भी आवाज उठायी कि छह वर्षों से मानदेय पुनरीक्षण भी लंबित है। अल्प मानदेय के कारण 2024 में 11 आवास सहायकों की मौत आर्थिक संकट झेलते हुए समुचित इलाज के अभाव में हो गयी। सरकार का इसी तरह उपेक्षापूर्ण व्यवहार रहा तो आने वाले समय में भूख हड़ताल व अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें