होली मनाने गये घरवाले, घर में हुई चोरी
सिलाव बाजार के प्रखंड कार्यालय के पास हुई घटनाहोली मनाने गये घरवाले, घर में हुई चोरीहोली मनाने गये घरवाले, घर में हुई चोरीहोली मनाने गये घरवाले, घर में हुई चोरीहोली मनाने गये घरवाले, घर में हुई...
सिलाव बाजार के प्रखंड कार्यालय के पास हुई घटना
नगदी, जेवर समेत 5 लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी
फोटो:
03नालंदा01: सिलाव बाजार के प्रखंड कार्यालय के पास चोरी के बाद बिखरा सामान।
नालंदा। निज संवाददाता
सिलाव बाजार के प्रखंड कार्यालय के पास चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर जेवर, नगदी समेत करीब 5 लाख रुपये की सम्पत्ति चुरा ली। घर के लोग ताला लगाकर होली मनाने अपने पैतृक घर गये थे। शनिवार को लौटकर देखा तो चोरी का पता चला। पीड़ित पांकी गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि वह नरेश सिंह के घर में किराये पर रहते हैं। होली के मौके पर परिवार के साथ अपने गांव पांकी चले गये थे। उनका कहना है कि वह रोज एक बार घर को आकर देख लेते थे। शुक्रवार को भी आये थे। उस समय सब कुछ ठीक था। शनिवार को आये तो गेट का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने की तीन अंगूठी, लॉकेट, 50 हजार रुपये नकद व अन्य सामान चुरा लिये थे। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।