Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHindustan Olympiad Exam Held in Nalanda and Sheikhpura 2500 Students Participate

नालंदा-शेखपुरा के 45 केंद्रों पर हुई हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा

नालंदा-शेखपुरा के 45 केंद्रों पर हुई हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षानालंदा-शेखपुरा के 45 केंद्रों पर हुई हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षानालंदा-शेखपुरा के 45 केंद्रों पर हुई हिन्दुस्तान ओलंपियाड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 18 Dec 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा-शेखपुरा के 45 केंद्रों पर हुई हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा अभिभावकों ने कहा-बिना लाग-लपेट की खबर के साथ प्रतिभा निखारने का भी मौका देता है ‘हिन्दुस्तान फोटो: परीक्षा 01: बिहारशरीफ के विद्यादर्शन फाउंडेशन स्कूल में बुधवार को डिजिटल बोर्ड के बूते आवश्यक निर्देश देते शिक्षक। परीक्षा 02: सदर आलम मेमेारियल स्कूल में परीक्षा देते छात्र। परीक्षा 03: शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय में परीक्षा देते छात्र। परीक्षा 04: बेनार स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में परीक्षा देते छात्र। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। प्रतिभा को निखारने व उनकी पहचान कर आगे बढ़ने का मौका देने के लिए ‘हिन्दुस्तान की ओर से नालंदा व शेखपुरा जिलों के 45 केंद्रों पर हिन्दुस्तान ओलंपियाड-2024 प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी। इस परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के 25 सौ छात्रों ने भाग लिया। सभी केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित की गयी। दो घंटे की परीक्षा में बच्चों से 100 प्रश्न पूछे गये। हर कक्षा के लिए पांच विषयों गणित, साइंस, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान व रिजनिंग से प्रश्न पूछे गये। परीक्षा में वस्तुनिष्ट विकल्प आधारित प्रश्न दिये गये थे। छात्रों की सहूलियत के लिए हिन्दी व अंग्रेजी भाषाओं में प्रश्न दिये गये थे। इनमें हिन्दी व इंगलिश शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगता में अव्वल आने वाले छात्रों को 2.5 करोड़ रुपये पुरस्कार स्वरूप वितरित की जायेगी। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से देश के 11 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय स्तर पर हर कक्षा के टॉपर को लैपटॉप, मोबाइल व टैबलेट दिये जाने की योजना है। 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 10 बच्चों को लक्की ड्रा की माध्यम से कार, तो 10 छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान की जायेगी। परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। अभिभावकों का कहना था कि हिन्दुस्तान खरी-खरी खबरों के साथ ही छात्रों को प्रतिभा निखाने का अवसर दे रहा है। छात्रों को सशक्त बनाने के लिए यह बेहतर पहल है। हिन्दुस्तान अखबार छात्रों को चमकने और शैक्षणिक उपलब्धियों को पहचान दिलाने के लिए अवसर प्रदान कर रहा है। छात्रों को प्रतियोगिता के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। इन केन्द्रों पर हुई परीक्षा : बिहारशरीफ के सदर आलम मेमोरियल हाई स्कूल, विद्यादर्शन फाउंडेशन स्कूल, नवोदय एजुकेशन सेंटर, प्योरलैंड स्कूल, हाईरैंक स्कूल, श्री साईं स्कूल में परीक्षा आयोजित हुई। नालंदा के मानसभूमि सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, हाई किंडर गार्टेन स्कूल, रहुई के डीएवी, गवर्मेंट मिडिल स्कूल, बेनार के संस्कृति पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के जवाहर नवोदय विद्यालय, एसडीएन स्कूल, एकलव्य पब्लिक स्कूल, चेवाड़ा के आदर्श इंटरनेशल स्कूल, डीएवी स्कूल, ग्लोबल स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, राईजिंग स्टार समेत अन्य सेंटरों पर भी शांतिपूर्णक से परीक्षा संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें