Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHilsa s Gaurav Kumar Wins Mr India Bodybuilding Competition Brings Glory to Nalanda District

हिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन का खिताब

हिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन का खिताबहिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन का खिताबहिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन का खिताबहिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 16 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on

हिलसा के गौरव ने जीता बॉडी बिल्डिंग कम्पीटिशन का खिताब मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में लाया पहला स्थान फोटो हिलसा बॉडी बिल्डर : पटना में आयोजित बॉडी बिल्डिंग का खिताब प्राप्त करते हिलसा के गौरव कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। पटना के रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अन्तराज्यीय स्तर की आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिलसा के गौरव कुमार ने प्रथम स्थान लाकर न सिर्फ खिताब जीता, बल्कि नालन्दा जिला को गौरवांवित भी किया है। दरअसल पटना के रामदेव सामुदायिक भवन में 12 जनवरी को मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें कई राज्यों के प्रतिभागी ने अपना जौहर दिखाया। इसमें हिलसा के काजी बाजार मोहल्ला के रहने वाले गौरव कुमार ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। गौरव की इस उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पिता प्रमोद प्रसाद ने उसकी सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि गौरव को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक है। हिलसा जैसे छोटे शहर में रहकर अपना फिटनेस पर ध्यान दिया। इसके पास बॉडी बिल्डिंग के प्रति जो जुनून है आने वाले समय में अपने क्षेत्र का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें