Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHilsa Premier League 2024 Saidabazar Team Triumphs with Cash Prizes

सैदाबाजार ने हुराड़ी को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

विजेता टीम को 51 हजार तो उपविजेता को मिले 25 हजार रुपये सैदाबाजार ने हुराड़ी को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा सैदाबाजार ने हुराड़ी को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 8 Dec 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

विजेता टीम को 51 हजार तो उपविजेता को मिले 25 हजार रुपये फोटो हिलसा01- हिलसा के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में रविवार को विजेता टीम को ट्रॉफी देते डीएसपी सुमित कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के रामबाबू हाईस्कूल के मैदान में हिलसा प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। मुकाबला सैदाबाजार एवं हुराड़ी के बीच हुआ। सैदाबाजार की टीम ने हुराड़ी की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। विजेता टीम को 51 हजार एवं उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। मैच का उद्घाटन विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, डीएसपी सुमित कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव एव धर्मेंद्र कुमार ने किया। विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कहा कि खेल हो या अध्ययन सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। मुख्य पार्षद ने कहा कि किसी भी तरह के खेल से जातिवाद की भावना खत्म होती है और टीम भावना विकसित होती है। आयोजन समिति के सदस्य चुन्नू प्रकाश धोनी ने बताया कि फाइनल में हुराड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन बनाए। सैदाबाजर की टीम ने महज आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच प्रिंस सिंह को चुना गा। इसने 23 गेंद में 9 छक्का एव तीन चौका लगाते हुए 69 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलायी। अम्पायर के रूप में पवन कुमार एवं गुलशन कुमार थे। कमेंट्री सूरज कुमार व स्कोरिंग दीपक राज ने की। मौके पर विकास कुमार, रूपेश पटेल, सौरव किशोर, प्रफुल्ल कुमार, प्रेम कुमार, अंशु कुमार, सुधांशू कुमार, शुभम कुमार, राकेश कुमार, चन्दन कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें