हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने जिले के अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं
हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने जिले के अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने जिले के अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं
हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने जिले के अधिवक्ताओं को दी शुभकामनाएं शेखपुरा, निज संवाददाता। नये साल के बधाई देने और लेने का सिलसिला अब भी जारी है। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस रुद्र प्रकाश मिश्रा और उनकी पत्नी अर्चना ने शेखपुरा जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं को नव वर्ष का बधाई संदेश भेजा है। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निषेध अधिनियम के विशेष लोक अभयोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि न्यायाधीश ने नए साल की शुभकामना डाक द्वारा भेजी है। यह शेखपुरा के अधिवक्ताओं के प्रति उनका लगाव को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शब्बर रसीदी ने भी यहां के अधिवक्ताओं को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।