डीईओ व नालंदा नपं ईओ मामलों की डीडीसी ने की सुनवाई
डीईओ व नालंदा नपं ईओ मामलों की डीडीसी ने की सुनवाईडीईओ व नालंदा नपं ईओ मामलों की डीडीसी ने की सुनवाईडीईओ व नालंदा नपं ईओ मामलों की डीडीसी ने की सुनवाई
डीईओ व नालंदा नपं ईओ मामलों की डीडीसी ने की सुनवाई कहा-शीघ्र रिपोर्ट जमा करा दी जाएगी बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बेंच-डेस्क खरीद में कथित गड़बड़ी में डीईओ राज कुमार व नालंदा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मामलों की शुक्रवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने सुनवाई की। बेंच-डेस्क मामले में डीईओ राजकुमार पर लगे आरोपों के संबंध में अपनी दलील पेश की। डीडीसी का कहना है कि बेंच-डेस्क मामले में गड़बड़ी हुई है। लेकिन, इसकी तह तक की तहकीकात जारी है। वहीं दूसरी ओर, नालंदा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे आरोपों में सफाई पेश की गयी। जबकि, नालंदा नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने कहा कि मीटिंग में उठने वाले मुद्दों को रजिस्टर में नहीं लिखा जाता है। अपनी मर्जी से बाद में दस्तावेजीकरण किया जाता है। उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों को अंकित नहीं किया जाता है। उनके पूछे गये सवालों अथवा लिखे गये पत्रों का जवाब भी नहीं दिया जाता है। अवैध नियुक्ति के मामले को उठाया गया था। लेकिन, कुछ भी जवाब नहीं दिया गया। वहीं नलिन कुमार मौर्य ने कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाये गये आरोपों के संबंध में कागजात पेश किये। कहा कि सफाईकर्मियों को न्यूनतम से कम मानदेय दिया जाता है। उन्हें ईपीएफ से भी नहीं जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।