Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsHealth managers provide better health services in hospitals

हेल्थ मैनेजर अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

हेल्थ मैनेजर अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंहेल्थ मैनेजर अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंहेल्थ मैनेजर अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएंहेल्थ मैनेजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 3 March 2021 06:50 PM
share Share
Follow Us on

हेल्थ मैनेजर अस्पतालों में उपलब्ध कराएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

उचित प्रबंधन से ही रोगियों को मिल सकेगी बेहतर सेवा

कायाकल्प योजना से अस्पतालों को बेहतर बनाने का प्रयास

डॉ. लवली ने प्रभारियों व बीएचएम को दिए सफलता के टिप्स

फोटो:

कायाकल्प : सदर अस्पताल सभागार में बुधवार को कायाकल्प योजना की जानकारी देती डॉ. लवली।

बिहारशरीफ। निज संवाददाता

हेल्थ मैनेजर पर अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की पूरी जवाबदेही है। वे वहां के प्रबंधन से लेकर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था पर पूरी नजर रखते हैं। अस्पतालों में उचित प्रबंधन से ही रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा मिल सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार ने कायाकल्प योजना भी चला रखी है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्पताल को इसके तहत 50 लाख रुपए तक का इनाम भी दिया जाएगा। कायाकल्प योजना से अस्पतालों को बेहतर बनाने का प्रयास चल रहा है। इसके लिए वहां के चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक आपसी समन्वय बनाकर काम करें।

सदर अस्पताल सभागार में बुधवार को कायाकल्प योजना को साकार करने को लेकर चिकित्सा प्रभारियों व हेल्थ मैनेजरों के साथ डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट क्वालिटी इंप्रुवर डॉ. लवली ने कहा कि अस्पताल जब तक खुद पूरी तरह स्वस्थ यानि संसाधनों से लैस नहीं होंगे। वहां की साफ सफाई दुरुस्त नहीं होगी। तब तक हम रोग से सही तरीके से नहीं लड़ सकेंगे। इसके लिए हमें अस्पतालों को हर हाल में दुरुस्त रखना होगा। बैठक में गैर संचारी रोग नियंत्री पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय, डब्ल्यूएचओ की डॉ. संध्या, स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत कुमार, आशिष कुमार व अन्य मौजूद थे।

संक्रमण से बचने के लिए अस्पताल में स्वच्छता आवश्यक :

डॉ. लवली ने कहा कि अस्पताल में लोग अपना इलाज कराने आते हैं। लेकिन, कई बार रोगी यहां आकर अन्य रोगों से संक्रमित हो जाते हैं। इससे बचाने के लिए अस्पतालों की साफ सफाई के साथ ही स्वच्छता के हर मानक को पूरा करना होगा। खासकर शौचालय, बाथरूम, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर व ड्रेसिंग रूम में हाइजेन (स्वच्छता) होनी ही चाहिए। मौजूदा समय में अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार साबुन, सेनेटाइजर व अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध रखने को कहा। उन्होंने प्रभारियों व बीएचएम को इस योजना में सफलता के कई टिप्स भी दिए।

क्या है कायाकल्प योजना :

सरकार ने अस्पतालों में चिकित्सीय सुविधाओं व सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कायाकल्प योजना चलायी है। इसके तहत अस्पतालों में आठ मुख्य बिंदुओं पर फोकस किया गया है। इनमें अस्पताल का अपना भवन, वहां की स्वच्छता व साफ सफाई, चिकित्सीय कचड़ा के निष्पादन की व्यवस्था, इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी का क्रिया कलाप, सपोर्ट सर्विस (आउटसोर्स कर्मियों के काम काज व उपलब्धता), हाइजेनिक प्रोमोशन (स्वच्छता को लेकर रोगियों को जागरूक करना व उसके लिए व्यवस्था दुरुस्त रखना) और बी ओन द बाउंड्री यानि अस्पताल परिसर के बाहर वाले आसपास वाले क्षेत्रों की साफ सफाई का होना शामिल है। इन बिंदुओं पर उचित व्यवस्था को लेकर एक प्रपत्र में सारी जानकारी जिला स्तर पर अस्पतालों को देनी होती है।

थोड़ा भी चुके तो कोई अंक नहीं :

इन बिंदुओं पर आपके अस्पताल की माकिंग की जाएगी। अगर जीरो से 50 प्वायंट के बीच रहे तो आपको जीरो अंक मिलेंगे। वहीं 51 से 99.99 प्वांयट रहने पर आपको एक अंक दिए जाएंगे। पूरे 100 प्वायंट पर ही आपको दो अंक मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें