हिलसा के मई हाईस्कूल में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
फोटो: हिलसा के मई हाईस्कूल में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच हिलसा के मई हाईस्कूल में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
फोटो: हिलसा01-हिलसा के मई हाईस्कूल में सोमवार को बच्चों की स्वास्थ्य जांच करती भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की टीम। हिलसा, निज प्रतिनिधि। रेड क्रॉस सोसायटी की हिलसा शाखा की ओर से सोमवार को मई हाई स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गयी। करीब 60 छात्रों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवाईयां दी गयी और बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों वायरल बुखार, सर्दी, खांसी, डेंगू आदि से बचने व उपचार के बारे में जानकारी दी। अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, डॉ. आशुतोष कुमार मानव, डॉ. रवि रौशन आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. रौशन ने छात्रों को उपयोगी सलाह दी। अजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर के साथ ही छात्र शिक्षा हासिल कर सफलता हासिल कर सकते हैं। मौके पर अभिजीत कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।