Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफHealth Camp at Navodaya School 400 Children Undergo Health Check-up

नवोदय स्कूल में लगा शिविर, 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

नवोदय स्कूल में लगा शिविर, 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच नवोदय स्कूल में लगा शिविर, 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 17 Nov 2024 10:32 PM
share Share

नवोदय स्कूल में लगा शिविर, 400 बच्चों की स्वास्थ्य जांच शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को पीएमश्री योजना के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डॉ अंजली, पूर्व मेडिकल अफसर डॉ आरपी सिंह तथा प्राचार्य विनय कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की। मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने बताया कि शिविर में सभी बच्चों को एन्टी टिटनेस वैक्सीन लगाया गया। करीब 400 छात्रों के स्वास्थ की जांच की गयी। डॉ अंजली द्वारा छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक किया गया। साथ में ओरल और ब्रेस्ट कैंसर के सामान्य लक्षण और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में सभी छात्रों को शपथ दिलायी गयी कि न तो वे तम्बकू या गुटका का इस्तेमाल करेंगे, न ही अपने घर के किसी व्यक्ति को करने देंगे। पड़ोस के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे। मौके पर चंद्रशेखर रजक, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर धर्मवीर चौधरी, सुधांशु सुमन, डॉ सुनीलचंद्र रॉय, डॉ आलोक कुमार, भवानी कुमारी, अपर्णा रानी, एएनएम आरती कुमारी, गायत्री, रोमा कुमारी, शिक्षक अरुण कुमार साह, नारायण सिंह, रंजन कुमार, कुंदन कुमार रमन, रेणुका रमन सिन्हा, मृदुला कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें