हरनौत के दैली गांव में मिले चिकन पॉक्स के 2 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
हरनौत के दैली गांव में मिले चिकन पॉक्स के 2 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्टहरनौत के दैली गांव में मिले चिकन पॉक्स के 2 मामले मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के दैली गांव में चिकन पॉक्स के दो रोगी मिले। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बुधवार को सूचना मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में जाकर मरीजों की जांच और इलाज में जुट गई है। प्रभारीचिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि गांव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम भेजी गई थी। इसमें डॉ. डीएन गुप्ता, डॉ. विजय कुमार और फार्मासिस्ट ललित कुमार शामिल थे। जांच में नौ वर्षीय बालक और 40 वर्षीया महिला में चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है। दोनों गत पांच दिनों से बीमार थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के परिजनों को बीमारी की प्रकृति और सावधानियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही अन्य लोगों से सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी में बुखार, शरीर पर लाल दाने या खुजली जैसे लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।