Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGun Violence in Bihar Tea Vendor Shot Over Delayed Gutkha Delivery

गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोली

गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोलीगुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोलीगुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 18 Jan 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोली

गुटखा देने में देरी होने पर बदमाशों ने चाय दुकानदार को मार दी गोली बिहारशरीफ एक संवाददाता सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने चाय दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव को इलाज के लिए अस्थावां रेफर अस्पताल ले जाया गया। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। घटना का कारण गुटाखा देने में देरी करना बताया जा रहा है। जख्मी ने बताया कि वे अपनी चाय दुकान पर थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक आया। तीनों ने गुटखा मांगा। गुटाखा देने में देरी होने पर तीनों गाली-गलौज करने लगा। कहा कि दुकान में बैठका लगाते हो। गोाली मार देंगे। इतने में एक बदमाश हथियार निकाल लिया। दुकानदार को लगा कि तीनों बदमाश डराने का प्रयास कर रहा है। उसी दौरान बदमाश ने हथियार का घोड़ा चढ़ा लिया। इसके बाद दुकानदार भागने लगा। तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी। पिलेट दुकानदार की पीठ को जख्मी कर निकल गई। थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। चाय दुकानदार गोली लगने से जख्मी होने की बात कह रहा है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। घटना का आरोप गांव के तीन युवकों पर लगाया जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें