Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsGreenery will come in barren fields farmers 39 income will increase

बंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

बंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी आमदनीबंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी आमदनीबंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी आमदनीबंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 April 2021 07:01 PM
share Share
Follow Us on

बंजर खेतों में आएगी हरियाली, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

30 से अधिक गांवों में सैकड़ों एकड़ जमीन में होगी पटवन

खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों की होगी खुदाई

फोटो:

बैराज: बिंद प्रखंड के सदरपुर गांव में निर्माणाधीन बैराज।

बिन्द। निज संवाददाता

सिचाई के अभाव में किसानों के बंजर पड़े खेतों में अब जल्द ही फसल लहलहाएगी। पटवन के लिए लोगों को अब आसमान की ओर टकटकी नहीं लगानी पड़ेगी। डीजल इंजन व पम्प सेट से छुटकारा मिलेगा। बंजर पड़े खेतों मे हरियाली लाने के लिए अस्थावां व बिन्द प्रखंड की सीमा पर सदरपुर गांव के पास 12 करोड़ से अधिक की लागत से बैराज बनाया जा रहा है। बैराज का निर्माण चरम पर है।

बैराज का निर्माण होने से अस्थावां, बिन्द व सरमेरा के मलावां, घरियारी, जहाना, रामपुर, नीरपुर, छत्तरपुर मीराचक, खलसा, बिन्द, नौरंगा, ईश्वरचक, बरहोग, सतकपुर, दरियापुर, इब्राहिमपुर समेत लगभग ढाई दर्जन से अधिक गांवो के हजारों एकड़ जमीन की पटवन हो सकेगी। किसानों के बंजर पड़े खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों की भी खुदाई भी की जाएगी। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। साथ ही मजदूरों का पलायन भी रुकेगा।

नहरों की होगी खुदाई :

किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बैराज निर्माण के साथ करीब 10 किलोमीटर से अधिक लंबी नहरों की भी खुदाई होगी। ताकि, असानी से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा पहले किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए डीजल इंजन का सहारा लेना पड़ता था। नदी में बांध बाधकर खेतों की सिंचाईं की जाती थी। अब बैराज बनने से किसानों को खेत की सिंचाई करने में काफी साहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें