हिलसा में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,भगवा रंग में डूबा शहर
हिलसा में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,भगवा रंग में डूबा शहरहिलसा में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,भगवा रंग में डूबा शहरहिलसा में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,भगवा रंग में डूबा शहरहिलसा...

हिलसा में निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा,भगवा रंग में डूबा शहर फोटो 06हिलसा01-हिलसा में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा शामिल लोग। हिलसा, निज प्रतिनिधि। हिलसा बाजार में बरूण तल बजरंग बली मंदिर कमेटी तथा दुर्गा पूजा समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण ,सीता, हनुमान, शिव, पार्वती, ब्रह्मा, भालू,विष्णु ,महेश आदि की आकर्षक झांकियां भी थीं। शोभायात्रा में शामिल बैंड बाजे की धुन पर महिला और पुरुष श्रद्धालु खूब थिरके। जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। भगवा रंग में शहर डूबा रहा। शोभायात्रा शहर के स्टेशन रोड, बरुण तल, काली स्थान, डाक बंगला, खाकी चौक, चिकसौरा रोड, बिहारी रोड ,बाबा अभय नाथ धाम, सिनेमा मोड़, योगीपुर रोड होते हुए सूर्य मंदिर तालाब पर आकर समाप्त हुई। बजरगबली मंदिर के अध्यक्ष पवन प्रकाश ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी पूरा शहर श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गया है। शोभा यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखा। डीएसपी सुमित कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, बीडीओ अमर कुमार, थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, सुजीत कुमार, विकाश कुमार शोभायात्रा में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।