Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफGrand Fair at Pawapuri for Mahavir s 2550th Nirvana Festival

निर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेला

निर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेलानिर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेलानिर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेलानिर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेला

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 25 Oct 2024 06:49 PM
share Share

निर्वाणोत्सव पर सदियों से लगता रहा है मेला पावापुरी दुर्गा पूजा समिति करती है मेले की व्यवस्था चार दिवसीय मेला 29 से शुरू फोटो : पावापुरी मेला : पावापुरी मेला में लगे झूले और ब्रेक डांस। पावापुरी, निज संवाददाता। जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल पावापुरी में इस वर्ष भी भगवान महावीर के 2550वें निर्वाणोत्सव पर सदियों पुराना मेला भव्य रूप से लगाया जा रहा है। यह चार दिवसीय मेला 29 अक्टूबर से शुरू होगा। धनतेरस के दिन से ही मेले में भीड़ उमड़ती है। मेले में आए आसमानी झूला, ब्रेक डांस, मिक्की मॉस, काठ घोड़ा के साथ साथ मीना बाजार और व्यंजनों की दुकान इसका खास आकर्षण होंगे। मेले की देखरेख पावापुरी दुर्गा पूजा समिति करती है। समिति मेला स्थल पर सभी सुविधाएं और आकर्षण उपलब्ध कराती है। इसमें भक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मनोरंजक आयोजन होते हैं। नगर पंचायत निवासी इंद्रदेव सिंह, उपेन्द्र प्रसाद व अन्य ने बताया कि चार दिनों तक पावापुरी में हजारों दर्शक व पर्यटक आते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ जैन संस्कृति को करीब से जानने और समझने का अवसर मिलता है। खानपान के स्टॉल, और बच्चों के लिए खेल-तमाशे इस मेले की रोचकता को आज भी बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें